Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित मुहावरों का अपने वाक्यों में प्रयोग कीजिए−
आड़े हाथों लेना , अस्त हो जाना , दाँतों तले अँगुली दबाना , मंत्र मुग्ध करना ,लोहे के चने चबाना

Answers

Answered by nikitasingh79
50
उत्तर :
१. आड़े हाथों लेना → जो सोहन ने बहाना बनाकर स्कूल जाने से मना कर दिया तो मम्मी ने उसे आड़े हाथों लिया और उस स्कूल जाने के लिए मजबूर कर दिया।

२. अस्त हो जाना → आपसी लड़ाई से बड़े बड़े घरानों की प्रसिद्धि अस्त हो जाती है।

३. दाँतों तले अँगुली दबाना → ताजमहल की खूबसूरती देखकर बड़े-बड़े कलाकार भी दांतों तले उंगली दबा लेते हैं।

४. मंत्र मुग्ध करना →  लोक गायकों ने अपने गीत से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

५. लोहे के चने चबाना → भारतीय सैनिकों से मुकाबला करना लोहे के चने चबाने के समान है।

आशा है कि यह उत्तर अवश्य आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by sehgalnishant03
1

Answer:

Nimnlikhit muhavaro ka apna vakyo main prayog kijiya?

Answer

Attachments:
Similar questions