Hindi, asked by Knhf6371, 11 months ago

निम्नलिखित मुहावरों का अर्थ एवं वाक्य प्रयोग कीजिए—
1. खेत रहना
2. खाक छानना
3. खून उबलना
4. गागर में सागर भरना
5. घाव पर नमक छिड़कना

Answers

Answered by snehabalodi2016
5

Hey mate your answer is here----:::

1.खेत रहना --युद्ध में मारा जाना

वाक्य प्रयोग--महारना विक्रमादित्य खेत रहने पर भी सबको याद रहेंगे

2.खाक channa---दर दर भटकना

वाक्य प्रयोग--बहुत समझने के बाद भी जब राहुल ने पढ़ाई नही की तो वह खाक chanta रह गया

3.खून उबलना--बहुत गुस्सा आना

वाक्य प्रयोग--जब बहुत आरएस करने पर भी भ्रटाचार के कारण वकील दोषी को सजा नही दिल पाया तो उसका खून उबलने लगा

4..गागर में सागर भरना--काम समय में बहुत करना

वाक्य प्रयोग--जब सब ने अंशु की उसकी नोकरी में बहुत जल्दी तारक्की होती देखी तो सब ने उससे कहा कि तुमने तो गागर में सागर भर लिया।

5..घाव पर नमक छिड़कना--चोट खाये हुए व्यक्ति को और परेशान करना

वाक्य प्रयोग---राहुल से बदला लेने के लिए अर्जुन ने उसके पुराने घावोंको फिरसे कुरेद कर उसके घावों पर नमक छिड़कने का काम किया।

(Hope it helps!!

Thankyou!)

जय हिंद!!

Similar questions