निम्नलिखित मुहावरो का अरथ लिखकर वाक्यो मे प्रयोग कर लिखो राजतंत्र की समाप्ति परयोग
Answers
Answer:
1. अपने पाँव में आप कुल्हाड़ी मारना – जानबूझकर मुसीबत में पड़ना – तुमने तो अपने पाँव में आप ही कुल्हाडी मारी है, अब मुझे क्यों दोष देते हो?
2. अढ़ाई चावल की खिचड़ी अलग पकाना – अलग रहना – कुछ वर्ष पहले पाकिस्तान अढ़ाई चावल की खिचडी अलग पका रहा था|
3. अपना सा मुँह लेकर रह जाना – किसी काम में असफल होने पर लज्जित होना – जब वह निर्दोष श्याम को मुकदमे में नहीं फसा सका तो अपना सा मुँह लेकर रह गया|
4. अपने मुँह मियाँ मिट्ठू बनना – अपनी बड़ाई आप करना – अपने मुँह मियाँ मिट्लू बननेवाले को समाज में इज्जत नहीं मिलती|
5. अरमान निकालना – हौसला पूरा करना – बेटें की शादी में बाबू साहब ने अपने दिल के अरमान निकाले||
6. अरमान रहना (या रह जाना) – इच्छा पूरी न होना – इकलौते बेटे के अचानक मर जाने से उस गरीब के सारे अरमान रह गये|
7. आँख उठाकर न देखना – ध्यान न देना, तिरस्कार करना – मैं उनके पास काम के लिए गया था, परंतु उन्होंने मुझे आँख उठाकर भी न देखा|
8. आँख का काँटा होना – खटकना, शत्रु होना – अपनी काली करतूतों के कारण वह पड़ोसियों की आँख का काँटा हो गया है|
9. आँख का काजल चुराना – सफाई के साथ चोरी करना – इतने लोगों के बीच से घड़ी गायब ! चोर ने तो जैसे ऑखों का काजल ही चुरा लिया है
10. आँख का तारा, आँख की पुतली – बहुत प्यारा – यह बच्चा मेरी आँखों का तारा है|
11. आँख दिखाना – क्रोध से देखना, रोकना, धमकाना – गलती भी करते हो और ऊपर से ऑखें भी दिखाते हो|
12. आँखों में धूल झोंकना – सरे आम धोखा देना – परीक्षक की आँखों में धूल झोंककर कुछ विद्यार्थी अच्छे अंक तो पा जाते हैं, परंतु इससे उन्हें जीवन में सफलता नहीं मिलती
13. आँखों पर चढ़ना – पसंद आ जाना, किसी चीज के लिए लोभ होना – तुम्हारी घड़ी चोर की आँखों पर चढ़ गयी थी, इसलिए मौका पाते ही उसने चुरा ली|
14. आखें फेर लेना – पहले जैसा व्यवहार न रखना – जब से उसे अफसरी मिली है, उसने माँ बाप, यार दोस्त सबसे आँखें फेर ली है
15. ऑखें बिछाना – प्रेम से स्वागत करना, बाट जोहना – तुम्हारी राह में आँखें बिछाये कय से बैठा हूँ तुम जल्द आ जाओ
Hope it helps you plzzz Mark my answer as brainlist, thnks and follow.....(✷‿✷)