Hindi, asked by raja3522, 10 months ago

निम्नलिखित मुहावरों का वाक्य में सार्थक प्रयोग करें I
(क) टका - सा जवाब देना (ख) धाक जमाना
(ग) छोटा मुँह बड़ी बात (घ) कूट - कूट कर भरना

Answers

Answered by bhatiamona
0

सभी मुहावरों का अर्थ और वाक्य प्रयोग इस प्रकार है...

टका सा जवाब दे देना : साफ इंकार कर देना।

वाक्य प्रयोग — अशोक जहाँ भी नौकरी मांगने जाता वहाँ उसे हर कोई टका सा जवाब दे देता।

धाक जमाना : अपनी श्रेष्ठता का वर्चस्व स्थापित करना।

वाक्य प्रयोग — मोहल्ले में कुछ लुटेरे आये तो मोहन ने उनका दृढ़ता से मुकाबला करके भगा दिया, जिससे मोहल्ले में उसकी बहादुरी की धाक जम गयी।

छोटा मुँह बड़ी बात : अपनी सामर्थ्य  से अधिक बाते करना।

वाक्य प्रयोग — यदि मैं आपकी कमियां गिनाने लगूं तो ये छोटा मुँह बड़ी बात होगी।

कूट - कूट कर भरना : बहुत अधिक मात्रा में होना।

वाक्य प्रयोग — भगत सिंह में देशभक्ति जा जज्बा बचपन से ही कूट-कूट कर भरा हुआ था।

Similar questions
Math, 1 year ago