Hindi, asked by mdperwezalam6404, 10 months ago

वज़ीर अली को जाँबाज सिपाही क्यों कहा गया है? उसके सैनिक जीवन के क्या लक्ष थे ? 'कारतूस' पाठ के आधार पर विस्तार से लिखिएI

Answers

Answered by namanyadav00795
17

वज़ीर अली एक जाँबाज सिपाही

वजीर अली को एक जांबाज सिपाही उचित ही कहा गया है | वजीर अली अकेले ही अंग्रेजों के खेमे में घुसकर कारतूस ले आया था और सभी अंग्रेज अधिकारी देखते ही रह गए थे |

इसके साथ ही जब वजीफे की रकम हासिल करने में परेशानी पैदा करने वाले कंपनी के वकील की भी हत्या वजीर अली ने की थी |

इन घटनाओं से पता चलता है की वजीर अली अपनी मातृभूमि को अंग्रेजों से मुक्त करने के लिए अपनी जान की बाजी लगाने को तत्पर रहते थे |

उनके जीवन का एक ही उद्देश्य था किसी भी प्रकार अपनी मातृभूमि को अंग्रेजों से मुक्त करना |

More Question:

वजीर अली कौन था? उनके चरित्र की क्या विशेषताएँ थीं ?

https://brainly.in/question/14561844

Answered by TharaVelu
21

वज़ीर अली एक जाँबाज सिपाही था क्योंकि वो अपनी जान की परवाह किए बिना के कैंप तक आ धमका था वो भी अकेला। उसके पास मुट्ठी भर लोग ही था फिर भी अंग्रेजो को धोका देकर जंगल में रहता था। कैंप में चलकर कर्नल से दस कारतूस लेकर और उसका नाम भी बताया था। और कर्नल को नहीं मारा।

उसके सैनिक जीवन का लक्ष्य यह था कि वो हिंदुस्थान को अंग्रेजो से आज़ाद लो।

Similar questions
Math, 1 year ago