Geography, asked by sunilkumarkumar9908, 4 months ago

निम्नलिखित में कौन प्राथमिक क्रियाकलाप है ?
(A) खेती
(B)
व्यापार
(C)
बुनाई
(D)
जूट उद्योग​

Answers

Answered by Rameshjangid
0

निम्नलिखित में प्राथमिक क्रियाकलाप है : (A) खेती

प्राथमिक क्रियाएँ या क्रियाकलाप प्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण पर ही निर्भर है, क्योंकि ये सभी पृथ्वी के संसाधनों जैसे - भूमि, जल, वनस्पति, भवन निर्माण सामग्री और खनिजों के उपयोग के विषय में सीधे तौर पर बतलाती हैं। इस प्रकार हम कह सकते है कि इसके अंतर्गत आखेट, भोजन संग्रह, पशुचारण, मछली पकड़ना, वनों से लकड़ी काटना, कृषि एवं खनन कार्य सम्मिलित किए जा सकते हैं।

सामान्यतः प्राथमिक क्रियाएँ गरीब और मध्यम वर्ग द्वारा किये जाते है ।

अन्य विकल्पों की जानकारी

(B) व्यापार : - यह सीधा पर्यावरण से नही जुड़ा है । यह तृतीयक क्रियाकलाप में शामिल है l

(C बुनाई : - यह द्वितीय क्रियाकलाप में शामिल है l

(D) जूट उद्योग : - यह भी द्वितीय क्रियाकलाप में शामिल है l

For more questions

https://brainly.in/question/41312688

https://brainly.in/question/15090811

#SPJ2

Answered by tripathiakshita48
0

Answer:

(A) खेती

Explanation:

खेती (Farming) प्राथमिक कियाकलाप है।

प्राथमिक क्रियाओं के अंतर्गत उन सभी क्रियाओं को शामिल किया जाता है जिनका संबंध प्राकृतिक संसाधनों के उत्पादन और निष्कर्षण से है। कृषि (Agriculture), मत्स्यन और संग्रहण इनके उदाहरण हैं। प्राथमिक क्रियाएँ प्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण पर निर्भर है, क्योंकि ये पृथ्वी के संसाधनों जैसे - भूमि, जल, वनस्पति, भवन निर्माण सामग्री एवं खनिजों के उपयोग के विषय में बतलाती हैं। इस प्रकार इसके अंतर्गत आखेट, भोजन संग्रह, पशुचारण, मछली पकड़ना, वनों से लकड़ी काटना, कृषि एवं खनन कार्य सम्मिलित किए जाते हैं। प्राथमिक क्रियाएँ प्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण पर निर्भर है क्योंकि यह पृथ्वी के संसाधनों जैसे:- भूमि, जल, वनस्पति, भवन निर्माण सामग्री एवं खनिज के उपयोग के विषय में बताती है। प्राथमिक क्रियाएँ या क्रियाकलाप प्रत्यक्ष रूप से पर्यावरण पर ही निर्भर है, क्योंकि ये सभी पृथ्वी के संसाधनों जैसे - भूमि, जल, वनस्पति, भवन निर्माण सामग्री और खनिजों के उपयोग के विषय में सीधे तौर पर बतलाती हैं। इस प्रकार हम कह सकते है कि इसके अंतर्गत आखेट, भोजन संग्रह, पशुचारण, मछली पकड़ना, वनों से लकड़ी काटना, कृषि एवं खनन कार्य सम्मिलित किए जा सकते हैं।सामान्यतः प्राथमिक क्रियाएँ गरीब और मध्यम वर्ग द्वारा किये जाते है ।इस प्रकार इसके अंतर्गत आखेट, भोजन संग्रह, पशुचारण, मछली पकड़ना, वनों से लकड़ी काटना, कृषि एवं खनन कार्य सम्मिलित किए जाते हैं ।

For more such information: https://brainly.in/question/41312688

#SPJ2

Similar questions