निम्नलिखित में कौन सा शब्द हरि के अर्थ में प्रयुक्त
नहीं होता
Answers
Answered by
0
निम्नलिखित में कौन सा शब्द हरि के अर्थ में प्रयुक्त नहीं होता।
1. मेढ़क 2. घोड़ा 3. सर्प 4. कामदेव
सही उत्तर है,
4. कामदेव
व्याख्या :
कामदेव शब्द हरि के अर्थ में प्रयुक्त नही होता है। हरि एक अनेकार्थी शब्द है, जिसके अनेक अर्थ होते हैं, जैसे
हरि : सर्प, घोड़ा, मेढक, यमराज, शिव आदि।नीच
उदाहण द्वारा समझते हैं,
हरि बोले हरि सुने हरि गए हरि के पास हरि, हरि के अंदर घुसे हरि हुवे उदास .......!
यहां पर हरि का अर्थ कई संदर्भ में प्रयुक्त हुआ है। हरि बंदर के लिये, हरि साँप के लिए, हरि मेंढक के लिए, इस सब अलग-अलग अर्थों का समन्वय करके सही अर्थ वाला पूरा वाक्य इस प्रकार बनेगा।
अर्थ: एक बंदर (हरि) बोले दूसरे बंदर (हरि) से कि एक सांप (हरि) मेंढक (हरि) के पास गया तो सांप (हरि) को देखकर मेढक (हरि) पानी (हरि) के अंदर घुस जाता है। तब सांप उदास हो जाता है
Similar questions