Science, asked by jahnavipande8731, 10 months ago

निम्नलिखित में से गतिज व स्थितिज ऊर्जा के उदाहरण छाँटिए पवन चक्की, तीर-कमान, गुलेल, बहता हुआ पानी।

Answers

Answered by shishir303
1

प्रश्न में दिये गये गतिज व स्थितिज ऊर्जा के उदाहरण अलग-अलग इस प्रकार हैं।

गतिज ऊर्जा —

पवन चक्की, बहता हुआ पानी

किसी वस्तु में किसी बल के कारण हुई गति से जो कार्य करने की क्षमता उत्पन्न होती है, उसे गतिज ऊर्जा कहते हैं।

स्थितिज ऊर्जा —

तीर-कमान, गुलेल

किसी वस्तु में किसी बल के कारण उसी आकृति में जो परिवर्तन होता है, तो उसमें एक ऊर्जा संचित हो जाती है जिसे स्थितिज ऊर्जा कहते हैं।

Similar questions