Math, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित में से किन आँकड़ों को दर्शाने के लिए आप एक आयतचित्र का प्रयोग करेंगे?
(a) एक डाकिए के थैले में विभिन्न क्षेत्रों के पत्रों की संख्या।
(b) किसी खेलकूद प्रतियोगिता में प्रत्याशियों की ऊँचाइयाँ।
(c) 5 कंपनियों द्वारा निर्मित कैसेटों की संख्या।
(d) किसी स्टेशन पर प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक रेलगाड़ियों से जाने वाले यात्रियों की संख्या।
प्रत्येक के लिए, कारण भी दीजिए।

Answers

Answered by nikitasingh79
6

Answer:

(b), (d) इन स्थितियों में हम आयतचित्र का प्रयोग करेंगे

Step-by-step explanation:

(b) किसी खेलकूद प्रतियोगिता में प्रत्याशियों की ऊँचाइयाँ।

(d) किसी स्टेशन पर प्रातः 7 बजे से सायं 7 बजे तक रेलगाड़ियों से जाने वाले यात्रियों की संख्या।

(b), (d) इन स्थितियों में हम आयतचित्र का प्रयोग करेंगे क्योंकि इन दोनों स्थितियों में आंकड़ों को वर्ग अंतराल में विभाजित किया जा सकता है।  

(a) एक डाकिए के थैले में विभिन्न क्षेत्रों के पत्रों की संख्या।

(c) 5 कंपनियों द्वारा निर्मित कैसेटों की संख्या।

(a) और (c) की स्थिति में हमें विभिन्न क्षेत्रों और कंपनियों के नाम दिए गए हैं तो इन स्थितियों में आंकड़ों को वर्गीकृत करने की आवश्यकता नहीं है।  

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।  

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

किसी फैक्ट्री के 30 श्रमिकों की साप्ताहिक मजदूरी (रुपयों में) निम्नलिखित है :

830, 835, 890, 810, 835, 836, 869, 845, 898, 890, 820, 860, 832, 833, 855, 845,

804, 808, 812, 840, 885, 835, 835, 836,878, 840, 868, 890, 806, 840

मिलान चिह्नों का प्रयोग करते हुए, अंतरालों 800-810, 810-820 इत्यादि वाली एक बारंबारता सारणी बनाइए।  

https://brainly.in/question/10764291

प्रश्न 3 में दिए आँकड़ों से प्राप्त सारणी के लिए एक आयतचित्र बनाइए और निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए :

(i) किस समूह में श्रमिकों की संख्या सबसे अधिक है?

(ii) कितने श्रमिक रु 850 या उससे अधिक अर्जित करते हैं?

(iii) कितने श्रमिक रु 850 से कम अर्जित करते हैं?  

https://brainly.in/question/10764568

Answered by devkoli542
2

Answer:

ek dakiye ke thele main vibhin chetro ke patro ki sankhya

Similar questions