Hindi, asked by dishaangnani18, 2 months ago


निम्नलिखित में से किन्ही चार प्रश्नों के उत्तर सही विकल्प छाँटकर दीजिए-
लेखक ने अपने मुँह से कुछ नहीं कहा।
भाई साहब ने उनके अहंकार को भांप लिया।
इन दो वाक्यों से बना हुआ मिश्र वाक्य होगा-
लेखक के द्वारा मुँह से कुछ न कहे जाने पर भी भाई साहब ने उनके अहंकार को भाप लिया।
(a) लेखक ने मुझसे कुछ नहीं कहा कितु भाई साहब ने उनके अहंकार को भांप लिया
om यद्यपि लेखक ने मुँह से कुछ नहीं कहा तथापि भाई साहब ने उसके अहंकार को भांप लिया।
(IN) लेखक ने मुँह से कुछ नहीं कहा इसलिए भाई साहब ने उसके अहंकार को भांप लिया​

Answers

Answered by dhruvsingh2973
1

Answer:

भीड़ से बचकर यात्रा करने के उद्देश्य से जब लेखक सेकंड क्लास के डिब्बे में चढ़ा तो देखा उसमें एक नवाब साहब पहले से बैठे थे। लेखक को देखकर • नवाब साहब के चिंतन में व्यवधान पड़ा, जिससे उनके चेहरे पर व्यवधान के भाव उभर आए। • नवाब साहब की आँखों में असंतोष का भाव उभर आया। • उन्होंने लेखक से बातचीत करने की पहल नहीं की। • लेखक की ओर देखने के बजाए वे खिड़की से बाहर देखते रहे। • कुछ देर बाद वे डिब्बे की स्थिति को देखने लगे। इन हाव-भावों को देखकर लेखक ने जान लिया कि नवाब साहब उनसे बातचीत करने के इच्छुक नहीं हैं।

Similar questions