निम्नलिखित में से किन्ही दो मैं समास विग्रह कीजिए तथा समास का नाम लिखिए:
(i) शुभकर्म
(ii) महात्मा
(iii) जल-थल
(iv) देवालय
Answers
Answered by
1
Answer:
महा + आत्मा = महात्मा
महान है जो आत्मा ।
इसमे कर्मधारय समास है।।।।।
Answered by
0
समास विग्रह और समास का नाम
(i) शुभकर्म : शुभ है जो कर्म, कर्मधारय समास
(ii) महात्मा : महान है जो आत्मा, कर्मधारय समास
(iii) जल-थल : जल और थल, द्वंद्व समास
(iv) देवालय : देव का आलय, तत्पुरुष समास
व्याख्या :
- कर्मधारय समास की परिभाषा - वह समास जिसमें एक पद विशेषण और दूसरा पद विशेष्य होता है कर्मधारय समास कहलाता है l
- शुभ कर्म में शुभ शब्द कर्म की विशेषता बता रहा है l
- द्वंद्व समास परिभाषा - वह समास जिसमें दोनों पद प्रधान होते हैं और इनके मध्य और अर्थ छिपा होता है, द्वंद्व समास कहते हैं l
- जल-थल शब्द में और अर्थ छिपा होने के कारण इसमें द्वंद्व समास होगा l
- तत्पुरुष समास - वह समास जिसमें उत्तर पद की प्रधानता होती है और कारक चिन्ह का लोप होता है तत्पुरुष समास कहते हैं I
For more questions
https://brainly.in/question/1920321
https://brainly.in/question/15631371
#SPJ3
Similar questions