Business Studies, asked by sahakash9203, 11 months ago

निम्नलिखित में से कौन-सी क्रिया व्यवसाय नहीं है ?
(अ) निर्माण
(ब) ठेका कार्य
(स) सामाजिक कार्य
(द) अंशों में व्यवसाय

Answers

Answered by sk6528337
2

Ans : स) सामाजिक कार्य

Explanation:

निम्नलिखित में से केवल एक सामाजिक कार्य को हम व्यवसाय की श्रेणी में नहीं रख सकते। क्योंकि व्यवसाय से हमारा अभिप्राय होता है, ऐसी क्रियाएं ऐसा क्रय विक्रय ऐसी सेवाएं देना या लेना जिन का मुख्य उद्देश्य लाभ कमाना हो उसे व्यवसाय कहा जाता है। परंतु सामाजिक कार्य का प्रमुख उद्देश्य लाभ कमाना नहीं होता, बल्कि समाज को बेहतर करना या सुधारना होता है। जो कि व्यवसाय के उद्देश्य से बिलकुल ही विपरीत है। इसलिए कहा जा सकता है कि सामाजिक कार्य करना एक व्यवसायिक ढांचा नहीं है।

Similar questions