Chemistry, asked by dakshisj5347, 11 months ago

निम्नलिखित में से कौन सा कक्षक उच्चप्रभावी नाभिकीय आवेश अनुभव करेगा?
(i) 2s और 3s,
(ii) 4d और 4f तथा
(iii) 3d और 3p.

Answers

Answered by ankugraveiens
0

(i) - 2s     ,  (ii) - 4d    और   (iii)  3p

Explanation:

एक से अधिक इलेक्ट्रॉन रखने वाले परमाणु के कक्षक मे उपस्थित इलेक्ट्रोनो द्वारा अनुभव किया कुल धनातमान आवेश को ही नभिकिये आवेश के रूप में परिभाषित किया जाता है |अतः परमाणु का कक्षक उसके नाभिक से जितना कम दूरी पर होता है , उतना ही अधिक नभिकिये आवेश कक्षकों के इलेक्ट्रोनो द्वारा अनुभव होता है |

(i) 2s कक्षक मे उपस्थित इलेक्ट्रॉन , 3s मे उपस्थित इलेक्ट्रॉन की अपेक्षा ज़्यादा नभिकिये आवेश अनुभव करेगा |

(ii) 4d कक्षक मे उपस्थित इलेक्ट्रॉन , 4f मे उपस्थित इलेक्ट्रॉन की अपेक्षा ज़्यादा नभिकिये आवेश अनुभव करेगा |

(iii)  3p कक्षक मे उपस्थित इलेक्ट्रॉन , 3d मे उपस्थित इलेक्ट्रॉन की अपेक्षा ज़्यादा नभिकिये आवेश अनुभव करेगा |

Similar questions