Social Sciences, asked by shrabanti8, 11 months ago


निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) प्राथमिक क्षेत्र को कृषि एवं सम्बन्धित क्षेत्रक भी कहा जाता है।
(b) द्वितीयक क्षेत्र को औद्योगिक क्षेत्रक भी कहा जाता है।
(c) मत्स्य पालन द्वितीयक क्षेत्रक में आता है।
(d) बैंक सेवाएँ तृतीयक क्षेत्रक के अंतर्गत आती हैं।​

Answers

Answered by mahakincsem
3

सही विकल्प "सी" है

Explanation:

सी, को सही माना जाता है क्योंकि प्रश्न गलत कथन की पहचान करना था।

मछली पालन माध्यमिक क्षेत्र के अंतर्गत नहीं आता है क्योंकि प्राथमिक क्षेत्र से कच्चे माल के प्रसंस्करण के लिए माध्यमिक क्षेत्र का एहसास होता है।

प्राथमिक क्षेत्र आमतौर पर प्राकृतिक संसाधनों से लिए गए कच्चे माल से संबंधित होता है उदा। मछली पालन, कृषि, वानिकी आदि।

नीचे दिए गए लिंक से सेक्टरों के बारे में अधिक जानें

https://brainly.in/question/2501490

Similar questions