Math, asked by parishkhatik159, 5 months ago

*निम्नलिखित में से कौन-सा कथन एक वृत्त के व्यास के बारे में सही नहीं है?*

1️⃣ कोई भी दो व्यास एक दूसरे के लंबवत होते हैं।
2️⃣ सभी व्यास समान लंबाई के होते हैं।
3️⃣ वृत के केंद्र से होकर अनंत व्यास खींचे जा सकतें हैं।​

Answers

Answered by KunjanParte16
10

Answer:

Step-by-step explanation:

2

Answered by RvChaudharY50
4

प्रश्न :- निम्नलिखित में से कौन-सा कथन एक वृत्त के व्यास के बारे में सही नहीं है?*

1) कोई भी दो व्यास एक दूसरे के लंबवत होते हैं।

2) सभी व्यास समान लंबाई के होते हैं।

3) वृत के केंद्र से होकर अनंत व्यास खींचे जा सकतें हैं।

उतर :- (1)

व्याख्या :-

  • एक वृत के व्यास समान लंबाई के होते हैं l
  • वृत के केंद्र से होकर अनंत व्यास खींचे जा सकतें हैं ।
  • वृत्त के केंद्र से जीवा पर डाला गया लंब जीवा को समद्विभाजित करता है l
  • वृत्त के केंद्र व जीवा के मध्य बिंदु को मिलाने वाली रेखा जीवा पर लम्ब होती है l
  • वृत में समान चाप द्वारा बनी जीवायें समान होती है l
  • वृत्त की समान जीवायें केंद्र पर समान कोण बनती है l
  • वृत्त की समान जीवाएं केंद्र से समान दूरी पर होती है l

अत,

  • कोई भी दो व्यास एक दूसरे के लंबवत होते हैं ।

यह कथन गलत है l

यह भी देखें :-

*एक वृत्त पर एक बिंदु Q से खींची गयी स्पर्श रेखा की लंबाई 24 सेमी है तथा Q की केंद्र से दूरी 25 सेमी है। वृत्त की त्रिज्...

https://brainly.in/question/25249085

यदि एक छात्र एक वृत्त को चार बराबर भागों में विभाजित करता है तो वह होगा

https://brainly.in/question/26021103

Similar questions