निम्नलिखित में से कौन स्नेहक का एक उदाहरण नहीं है ? 1 तेल 2 ग्रीस 3 पानी 4 ग्रेफाइटप्लीज
please answer me
Answers
Answer:
3. pani
Explanation:
paani snehak ka example nahi hai
निम्नलिखित पदार्थों में से ‘पानी’ एक स्नेहक का उदाहरण नहीं है।
पानी एक तरह का तरल पदार्थ तो है, लेकिन ये एक स्नेहक की तरह कार्य नही करता, क्योंकि इसमें चिकनाहट नही होती है, और इसका वाष्पीकरम शीघ्र हो जाता है। स्नेहक का वाष्पीकरण जल्दी नही होता ताकि वह सतह पर अधिक देर तक टिका रहे।
तेल एक तरह का स्नेहक पदार्थ है जो अक्सर दो सतहों के बीच चिकनाई प्रदान करने के लिए लगाया जाता है। ये एक तरल स्नेहक का उदाहरण है।
ग्रीस भी एक तरर सनेहक पदार्थ है, जो यांत्रिक मशीनों में मशीनों के सुचारू रूप से कार्य करने के लिए घर्षण कम करने हेतु लगाया जाता है।
ग्रेफाइट एक ठोस स्नेहक का उदाहरण है, जो ठोस स्नेहक के रूप में बहुत कम तापमान पर प्रयुक्त किया जाता है।
स्नेहक से तात्पर्य ऐसे पदार्थ से होता है, जो किसी यांत्रिक प्रणाली में उसके किसी कलपुर्जों की सतहों के संपर्क में आने पर उनके बीच होने वाले घर्षण को कम करने के लिये लगाया जाता है, ताकि घर्णण कम होने पर कलपुर्जे सुचारू रूप से कार्य कर सकें और उनमें गतिशीलता बनी रहे तथा वे कम घिसें। इससे ऊर्जा और श्रम की भी बचत होती है।
☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼☼