Science, asked by joshimohit4726, 9 months ago

निम्नलिखित में से कौन सी पौधा-घर गैस नहीं है?
(क) कार्बन डाइऑक्साइड
(ख) सलफर डाइऑकक्‍्साइड
(ग) मेथेन
(घ) नाइट्रोजन

Answers

Answered by nikitasingh79
8

Answer:

दिए गए विकल्पों में से विकल्प (घ) नाइट्रोजन‌ सही उत्तर है।

Explanation:

नाइट्रोजन पौधा-घर गैस (greenhouse gas) नहीं है।  

कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) , ओजोन (O3) और मीथेन (CH4) जो अवरक्त विकिरणों को अवशोषित कर सकती हैं।

कार्बन डाइऑक्साइड एक ग्रीनहाउस गैस है। वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की अधिक मात्रा सूर्य की विकिरण की आवश्यक मात्रा से अधिक  अवशोषित होने के कारण वातावरण के औसत तापमान में वृद्धि का कारण बनती है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य  मदद करेगा।।।।

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :  

शुद्ध वायु तथा प्रदूषित वायु में अंतर स्पष्ट कीजिए।

https://brainly.in/question/11515337

व्यक्तिगत स्तर पर आप वायु प्रदूषण को कम करने में कैसे सहायता कर सकते हैं?

https://brainly.in/question/11514933

Similar questions