Hindi, asked by rk3063832, 1 month ago

निम्नलिखित में से कौन सी रचना ब्रजमोहन व्यास की नहीं है

Answers

Answered by shishir303
0

¿ निम्नलिखित में से कौन सी रचना ब्रजमोहन व्यास की नहीं है ?

प्रश्न में कोई विकल्प नही दिया गया है, इसलिये ब्रजमोहन व्यास की सारी रचनाओं के नाम दिए जा रहे हैं...

⏩ ब्रजमोहन वयास द्वारा रचित रचनाओं के नाम इस प्रकार हैं...

✦  जानकी हरण (कुमार दास कृत) का हिंदी अनुवाद

पंडित बालकृष्ण (जीवनी)

महामना मदन मोहन मालवीय (जीवनी)

कच्चा चिट्ठा (आत्मकथा)

❝ ब्रजमोहन हिंदी के एक प्रमुख साहित्यकार रहे हैं। उनका जन्म सन् 1886 में इलाहाबाद (प्रयागराज) मे हुआ था। उन्होने बचपन में संस्कृत भाषा मे शिक्षा ग्रहण की थी और बाद मे हिंदी भाषा मे लेखन कार्य आरंभ किया। वे 1921 से 1943 तक इलाहाबाद (प्रयागराज) नगरपालिका के कार्यपालक अधिकारी रहे। उसके पश्चात वे ‘लीडर’ नामक समाचार पत्र समूह के मैनेजर भी रहे। सन् 1963 में उनका इलाहाबाद में ही निधन हो गया।❞  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions