निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर 80-100 शब्दों में अनुच्छेद लिखिए- अ) वृक्षारोपण का महत्व वृक्षारोपण का अर्थ वृक्षारोपण क्यों हमारा दायित्व ब) इंटरनेट की दुनिया इंटरनेट का तात्पर्य सूचना का मुख्य साधन लाभ तथा हानि स.) आधुनिक जीवन आवश्यकताओं में वृद्धि अशांति क्या करें
Answers
ब) इंटरनेट की दुनिया
यह दुनिया इंटरनेट का है। पहले के समय की बात करें तो बहुत सारे परिवर्तन आएं हैं। इसी परिवर्तन का एक हिस्सा यह इंटरनेट भी है।
पहले संचार का माध्यम इतना विकसित नहीं हुआ था। पहले सूचना भेजने के लिए डाक का सहारा लिया जाता था। लेकिन अब इस तकनीक के जमाने में तकनीक के मदद से बहुत सारे कार्य हो रहे हैं।
केवल सूचना ही नहीं बल्कि अन्य काम भी इंटरनेट के माध्यम से किए जा रहे हैं। पहले संदेश भेजने में काफी समय कह जाता था लेकिन अब इंटरनेट की मदद से यह कुछ सेकेंड में ही हो जाता है।
इंटरनेट का इस्तेमाल पढ़ाई के लिए भी किया जाता है। इसके मदद से हम घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं तथा अपनी समस्याओं को हल कर सकते हैं।
अ) वृक्षारोपण का महत्व वृक्षारोपण का अर्थ वृक्षारोपण क्यों हमारा दायित्व|
वृक्षारोपण का अर्थ है , वृक्षों की रक्षा करना | वृक्षों को काटने से बचाना है , उनकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य बनाता है|
हमारे जीवन लिए महत्वपूर्ण महत्व है। यह वायु प्रदूषण की जांच करता है| वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं । पक्षियों और घोंसलों को रहने के लिए आश्रय प्रदान करता है|
वृक्षारोपण हमारा दायित्व बहुत जरूरी है:
वन संरक्षण के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्ण उपाय वृक्षारोपण करना चाहिए |
पेड़ों को नहीं काटना चाहिए |
अधिक मात्रा में पेड़ लगाने चाहिए |
हमें चारों तरफ़ सफाई रखनी चाहिए और पौधे पर पेड़ लगाने चाहिए ताकी हरियाली ज्यादा हो हम ताजी हवा और साँस ले सके |
पेड़ काटने वालों को जुर्माना लगाना चाहिए सरकार को कड़े नियम बनाने चाहिए |
ब) इंटरनेट की दुनिया इंटरनेट का तात्पर्य सूचना का मुख्य साधन लाभ तथा हानि
इंटरनेट के लाभ भी है और हानियाँ भी, पर ये हम पर निर्भर करता है हम इंटरनेट को कसे इस्तेमाल करते है |
आज के समय में इंटरनेट एक वरदान है | आज के समय में इंटरनेट एक ऐसी चीज़ है जिसके बिना कोई नहीं रह सकता है और इंटरनेट से टाइम और समय दोनों बच जाते है यदि इंटरनेट ना होता तो हम हर काम मैं पीछे होते|
यदि इंटरनेट ना होता तो हमें हर काम के लिए लाइन मैं लगाना पड़ता था, पर आज हम इंटरनेट से घर मैं रह के या किसी भी स्थान मैं रह के टिकट बुक कर सकते है जैसे फिल्म की, प्लेन की, बस की, ट्रेन की, हॉस्पिटल के बिल, बिजली के. इंटरनेट से हमें हर विषय की जानकारी मिलती है हम कुछ भी सिख सकते है, चाहे फिर वो एजुकेशन से हो, खाना बनाने से हो |
इंटरनेट की हानियों की बात की जाए तो इंटरनेट को हानियाँ हम लोग ही बनाते उसका गलत इस्तेमाल करके | हम पर निर्भर करता है हम इंटरनेट को कसे इस्तेमाल करते है|
जो लोग इंटरनेट का गलत इस्तेमाल करते है और अपना समय बर्बाद करते है उनके लिए यह बहुत बड़ी हानी है |
स.) आधुनिक जीवन आवश्यकताओं में वृद्धि अशांति क्या करें?
आधुनिक जीवन के चलते दिन-प्रतिदिन हमारी आवश्कताएँ बढ़ती ही जा रही है | हम फैशन की और बढ़ते ही जा रहे है औरअपनी संस्कृति को भूलते ही जा रहे है|परिवारों में अशांति बढ़ती ही जा रही है|आए दिन कुछ परिवारों में तनाव और लड़ाईयां बढ़ती जा रही है|