निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर एक अनुच्छेद लगभग 80 से 100 शब्दों में लिखिए- "मेरा प्रिय खिलाड़ी" अथवा "अनुशासन का महत्व"
??
Answers
अनुशासन का महत्व
जीवन में कुछ पाने के लिए अनुशासन होना बहुत जरूरी है | हर काम को समय पर करना और अनुशासन के साथ करना बहुत जरूरी है| बड़े हो या छोटे हो अनुशासन सब के जीवन में बहुत महत्व रखता है| अनुशासन के साथ किए हुए कार्य जीवन में हमेशा सफलता देती है|
वोध्यार्थी के जीवन में भी अनुशासन बहुत महत्व रखता है| विद्यार्थी को हमेशा अनुशासन में रहना चाहिए और अपने माता-पिता सब का आदर करना चाहिए | देश का भविष्य छात्रों पर निर्भर है | राष्ट्र के प्रति उसके जो कर्तव्य है उसका पालन करना उसका कर्तव्य है|अनुशासन मनुष्य की सफलता का अधिकांश भाग उसकी अनुशासित गतिविधियों पर निर्भर करता है। हां जी हमें स्कूल में भी अनुशासन के बारे में बताते है , रहना सीखते है | अनुशासन बहुत जरूरी है | अगर हम हर एक काम अनुशासन से करेंगे तो जीवन में अपने लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे |
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/25713528
ग्रामीण शिल्प की बदहाली पर एक अनुच्छेद लिखिए