Hindi, asked by mansi580, 5 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर लगभग 150 शब्दों में रचनात्मक लेख लिखिए
(क) भारतीय संस्कृति में अतिथि का स्थान​

Answers

Answered by kshamaBhadauriya
7

Explanation:

प्राचीन काल से ही भारत में देश में अतिथियों को भगवान की तरह सम्मान दिया जाता है और उनका आदर सत्कार किया जाता है अतिथि के हम खान-पान का ध्यान रखते हैं और उनके रहने की उचित व्यवस्था करते हैं भारतीय संस्कृति में अतिथि का दर्जा पूजनीय है और वह देवों के समान है अतिथि के प्रकार घर पर आने वाले अतिथि कोई भी हो सकते हैं वह हमारे कुछ रिश्तेदार भी हो सकते हैं या फिर हमारे दोस्त भी हो जाए आज के समय में परिवार के लोग भी अतिथि के रूप में ही एक दूसरे के यहां जाने लगे हैं कुछ अतिथि थोड़े समय के लिए आते हैं और कुछ अतिथि कुछ महीनों के लिए आते हैं लेकिन कोई भी हमेशा के लिए नहीं आता और हमें हर इनका हर संभव सत्कार करना चाहिए

Similar questions