Hindi, asked by lkdelhi6566, 10 months ago

निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिन्दुओं के आधार पर लगभग 250 शब्दों में निबन्ध लिखिए- क) विज्ञापन की दुनिया • विज्ञापन का युग • भ्रमजाल और जानकारी • सामाजिक दायित्व ख) भ्रष्टाचार मुक्त समाज • भ्रष्टाचार क्या है • सामाजिक व्यवस्था में भ्रष्टाचार • कारण और निवारण ग) पी. वी. सिंधु- मेरी प्रिय खिलाड़ी • अभ्यास और परिश्रम • जुझारूपन और आत्मविश्वास • धैर्य और जीत का सेहरा

Answers

Answered by ghulammoin83
1

Answer:

Type in English and also written in English

Answered by PravinRatta
3

विज्ञापन की दुनिया

पहले के समय से अगर हम अभी के समय की तुलना करें तो काफी परिवर्तन आया है। इसी परिवर्तन का एक हिस्सा विज्ञापन भी है।

पहले की तुलना में विज्ञापन बहुत ज्यादा बढ़ गया है। यह इतना चारो तरफ हो गया है मानों हम विज्ञापन की दुनिया में ही रहते हैं।

आज विज्ञापन के माध्यम बदल गए हैं। टीवी, अख़बार, सोशल मीडिया, गाड़ी जैसे अन्य माध्यमों के द्वारा विज्ञापन करवाया जाता है।

आज हर कम्पनी अपने वस्तुओं कि विज्ञापन करवाती है ताकि उससे उसे फायदा हो सके। लोग विज्ञापन देखकर आकर्षित भी होते हैं। बड़े हस्तियों द्वारा विज्ञापन को देख कर लोग इस वस्तु को खरीद लेते हैं।

विज्ञापन कई बार गलत वस्तुओं को भी अच्छा दिखा जाता है जिसके कारण कई लोग ठगी का शिकार हो जाते हैं। इसलिए समझदारी से रहना चाहिए तथा विज्ञापन देखने के बाद खरीदने से पहले उसकी जांच जरूर करनी चाहिए

Similar questions