निम्नलिखित में से किसी एक विषय पर दिए गए संकेत-बिन्दुओं के आधार पर लगभग 250 शब्दों में निबन्ध लिखिए- क) स्वच्छता की ओर बढे क़दम • स्वच्छता की आवश्यकता • स्वच्छता के प्रति जागरूकता • नियम, क़ानून ख) आतंकवाद • बढ़ता आतंकवाद • भारत में आतंकवाद • विश्व-स्तर पर आतंकवाद ग) एक मुलाक़ात महिला चैंपियन साक्षी मलिक से .. • कैसे हुई भेंट • हिम्मत और मेहनत • आपकी राय
Answers
Answered by
0
Answer:
kripaya maf kijia
Answered by
0
बढ़ता आतंकवाद
समय के साथ आतंकवाद भी काफी बढ़ा है। पहले की तुलना हाल के कुछ वर्षों में अतांकी घटनाओं में काफी इजाफा देखने को मिला है।
भारत अतंकी घटनाओं का गवाह है। यहां ना जाने कितने आतंकी घटनाएं हो चुकी हैं। चाहे वो सांसद हमला हो, अक्षरधाम हमला हो या मुंबई का 26/11 हमला, सभी हमलों को आतंकियों ने अंजाम दिया।
अभी भी सरहदों पर पाकिस्तान से आने वाले आतंकी घटना को अंजाम देते रहते हैं। इस वजह से हमारे जवान शहीद होते रहते हैं तथा देश को नुकसान होता है।
ऐसा भी नहीं है कि आतंकी हमले केवल भारत में होते हैं। यह पूरे विश्व के लिए समस्या बनता जा रहा है इसलिए हम सभी को संगठित होकर आतंकवाद के खिलाफ आवाज तेज करनी होगी।
Similar questions