Hindi, asked by Bhaveshyeole857, 11 months ago

निम्नलिखित मुहावरों का वाक्य में इस प्रकार प्रयोग कीजिए कि उनका अर्थ स्पष्ट हो जाएः नाकों चने चबाना, बाल-बाल बचना।

Answers

Answered by halamadrid
3

■■"नाकों चने चबाना", इस मुहावरे का अर्थ है बहुत तंग हो जाना या बहुत परेशान होना।■■

◆ इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग:

१.भारतीय जवानों ने आतंकवादियों को नाकों चने चबा दिए।

■■"बाल बाल बचना", इस मुहावरे का अर्थ है, किसी संकट से बचना।■■

◆ इस मुहावरे का वाक्य में प्रयोग:

१. भगवान की कृपा से मैं कार दुर्घटना में जख्मी होने से बच गया।

Answered by bhatiamona
1

नाकों चने चबाना मुहावरे का अर्थ

नाकों चने चबाना – बहुत तंग करना ,  बहुत परेशान करना।

सरल शब्दों में = किसी के लिए बहुत मुश्किलें खड़ी करना अथवा किसी को बहुत परेशान करना।

वाक्य : भारतीय टीम ने 20-20 मैच की सिरीज़ में न्यूजीलैंड टीम को नाकों चने चबा दिए |

बाल-बाल बचना मुहावरा अर्थ  

बाल-बाल बचना = किसी संकट से किसी प्रकार निकल जाना, मुश्किल से बचना|

वाक्य = मोहन आज सुबह-सुबह बर्फ़ में गिरते-गिरते बाल-बाल बचा |

Similar questions