Hindi, asked by rajdeeppramanick503, 4 months ago

निम्नलिखित में से किस कारीगर ने गौरैया की मदद नहीं की थी?

1 point

धुनिया ने

बुनकर ने

रंगरेज ने

दर्जी ने class 8​

Answers

Answered by shishir303
0

सही विकल्प होगा...

✔ रंगरेज ने

व्याख्या :

रंगरेज ने गौरैया की मदद नहीं की थी। रुई का फाहा मिलने पर गौरैया धुनिया के पास गई और धुनिया ने उस रुई को धुन दिया। उसके बाद गौरैया धुनी हुई रुई लेकर कोरी के पास पहुंची। कोरी ने रुई को कात कर सूत बना दिया। कते हुए सूत को लेकर वह बुनकर के पास गई। बुनकर ने उससे ,सूत लेकर कपड़ा बुन दिया। बुन हुए कपड़े को लेकर वो दर्जी के पास गई और दर्जी ने कपड़े से गौरैया की टोपी सिल दी।

Similar questions