Science, asked by hrishitajain809, 10 months ago

निम्नलिखित में से किसे औसत आय भी कहते हैं?
(क) कुल आय
(ख) राष्ट्रीय आय
(ग) प्रति व्यक्ति आय
(घ) ये सभी

Answers

Answered by ItsVirat
14

Answer:

✌✌✌✌✌✌D. is the right answer

Answered by Satchandi
0

औसत आय है- (ग) प्रति व्यक्ति आय

औसत आय - किसी देश में उस की कुल जनसंख्या में कुल आय का भाग देने पर जो आय प्राप्त होती है, उसे औसत आय कहते हैं।

इसकी सहायता से किसी विशेष क्षेत्र में प्रति व्यक्ति औसत आय को समझने तथा उस क्षेत्र में जीवन की गुणवत्ता की जांच करने में किया जा सकता है।

इसका लाभ यह है कि धन या धन की कमी का पता लगाने में सहायक है। प्रति व्यक्ति आय को औसत आय भी कहते हैं।

औसत आय प्रतिबिंबित नहीं होता है। औसत आय के अंदर किसी व्यक्ति की संपत्ति और बचत सम्मिलित नहीं है।

For more similar questions

brainly.in/question/4744000

brainly.in/question/25184657

#SPJ2

Similar questions