Computer Science, asked by Vasukanigiri8347, 10 months ago

निम्नलिखित में से किसको स्टाइल में शामिल नहीं किया जा सकता?
(i) पैराग्राफ फॉर्मेटिंग
(ii) संप्रतीक फॉर्मेटिंग
(iii) सारणी
(iv) संख्यांकन

Answers

Answered by Adreshdebnath
0

Answer:

apka jaabab

¡v) number

Answered by Dhruv4886
0

निम्नलिखित में से सारणी को स्टाइल में शामिल नहीं किया जा सकता क्योंकि उपयुक्त बाकि सभी कही ना कही स्टाइल के फॉर्मेट मे यूज़ किये जाते है|

• सारणियाँ जटिल जानकारी को सेलों के ऊध्वर्रधर कोलमो और क्षैतिज पंक्तियों मे प्रस्तुत करने की एक स्वच्छ विधि उपलब्ध कराती है|

• हर सेल मे पाठ्य हो सकता है - एकल पैराग्राफ या अनेक पैराग्राफ या ग्राफिक्स|

• टेबल मेनू से इन्सर्ट पर क्लीक करें और परिणामी मेनू से टेबल चुने|

• इससे टेबल इन्सर्ट डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा, कोलमो और पंक्तियों की कोई संख्या टाइप करे|

• अब हम चुने हुए संख्या वाली कॉलम और पंक्ति वाली सारणी स्क्रीन पर देख सकते है|

•अब कुछ पाठ्य टाइप करें| हम अपेक्षित सेल मे माउस को क्लिक करके इंसर्शन पॉइंट को एक सेल से दूसरे सेल मे ले जा सकते है|

सेलो को तोड़ने तथा मिलाने मे निहित चरणों का वर्णन निम्नलिखित है -

• सेलों को मिलाने के लिए दो या अधिक सेलों को चुने और "merge cell" पर क्लिक करें|

• सेलों को तोड़ने के लिए सेलों को चुने और "split cells " ऑप्शन पर क्लिक करें|

• split cell डायलॉग बॉक्स प्रकट होता है और आपसे पंक्तियों तथा कॉलमों की संख्या पूछता है जिनमे हम सेलों को बाटना चाहेंगे|

Similar questions