निम्नलिखित में से किसको स्टाइल में शामिल नहीं किया जा सकता?
(i) पैराग्राफ फॉर्मेटिंग
(ii) संप्रतीक फॉर्मेटिंग
(iii) सारणी
(iv) संख्यांकन
Answers
Answer:
apka jaabab
¡v) number
निम्नलिखित में से सारणी को स्टाइल में शामिल नहीं किया जा सकता क्योंकि उपयुक्त बाकि सभी कही ना कही स्टाइल के फॉर्मेट मे यूज़ किये जाते है|
• सारणियाँ जटिल जानकारी को सेलों के ऊध्वर्रधर कोलमो और क्षैतिज पंक्तियों मे प्रस्तुत करने की एक स्वच्छ विधि उपलब्ध कराती है|
• हर सेल मे पाठ्य हो सकता है - एकल पैराग्राफ या अनेक पैराग्राफ या ग्राफिक्स|
• टेबल मेनू से इन्सर्ट पर क्लीक करें और परिणामी मेनू से टेबल चुने|
• इससे टेबल इन्सर्ट डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा, कोलमो और पंक्तियों की कोई संख्या टाइप करे|
• अब हम चुने हुए संख्या वाली कॉलम और पंक्ति वाली सारणी स्क्रीन पर देख सकते है|
•अब कुछ पाठ्य टाइप करें| हम अपेक्षित सेल मे माउस को क्लिक करके इंसर्शन पॉइंट को एक सेल से दूसरे सेल मे ले जा सकते है|
सेलो को तोड़ने तथा मिलाने मे निहित चरणों का वर्णन निम्नलिखित है -
• सेलों को मिलाने के लिए दो या अधिक सेलों को चुने और "merge cell" पर क्लिक करें|
• सेलों को तोड़ने के लिए सेलों को चुने और "split cells " ऑप्शन पर क्लिक करें|
• split cell डायलॉग बॉक्स प्रकट होता है और आपसे पंक्तियों तथा कॉलमों की संख्या पूछता है जिनमे हम सेलों को बाटना चाहेंगे|