India Languages, asked by abhishekkumar04ckt, 1 year ago

निम्नलिखित में से किसका सही मेल ‘बाघ आरक्षित क्षेत्र परियोजना’ के साथ नहीं बैठता?

Answers

Answered by shishir303
2

ये प्रश्न अपूर्ण है पूरा प्रश्न इस प्रकार होगा...

निम्नलिखित में से किसका सही मेल ‘बाघ आरक्षित क्षेत्र परियोजना’ के साथ नहीं बैठता?

A.   सरिस्का - अलवर

B.   वाल्मीकी-हजारीबाग

C.   पेंच - नागपुर

D.   नागार्जुन सागर - श्री सेलम

सही उत्तर होगा..

ऑप्शन (B) वाल्मीकि-हजारीबाग

वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान, बिहार राज्य के पश्चिमी चंपारण जिले में स्थित है न कि हजारीबाग जिले में। इसलिये ऑप्शन (B) में दिये गये स्थानों का सही मेल नही है।  शेष तीनों जगहों का मेल ‘बाघ आरक्षित क्षेत्र परियोजना’ के साथ मेल खाता है। अतः ऑप्शन (B) सही उत्तर होगा।

Similar questions