Biology, asked by maahira17, 9 months ago

निम्नलिखित में सूक्ष्मजीवियों की भूमिका का पता लगाओ तथा अपने अध्यापक से इनके विषय में विचार-विमर्श करें।
(क) एकल कोशिका प्रोटीन (एससीपी)
(ख) मृदा

Answers

Answered by nikitasingh79
1

(क) एकल कोशिका प्रोटीन (Single cell protein) (एससीपी) (SCP) :  

सूक्ष्म जीवों की वे कोशिकाएं जिन्हें भोजन व चारे के रूप में उपयोग किया जाता है । उन्हें सूक्ष्म जैविक प्रोटीन या एकल कोशिका प्रोटीन कहते हैं। इनमें प्रोटीन , खनिज पदार्थ ,स्वास्थ्य वर्धक वसा , कार्बोहाइड्रेट एवं विटामिन प्रचुर मात्रा में पाई जाती है। अतः इन्हें मनुष्य की पोषण संबंधित आवश्यकताओं को पूरा करने में काम में लिया जाता है ; उदाहरण - स्पाइरुलिना।

(ख) मृदा (Soil) :  

इसमें कई प्रकार के सूक्ष्म जीव पाए जाते हैं। ये सूक्ष्म जीव मृदा के कार्बनिक पदार्थ का अपघटन कर  मृदा की उर्वरता को बढ़ाने का काम करते हैं।  कुछ सूक्ष्म जीव नाइट्रोजन स्थिरीकरण करने का काम करते हैं।

आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।

 

इस पाठ  (मानव कल्याण में सूक्ष्मजीव ) के सभी प्रश्न उत्तर :  

https://brainly.in/question/14940355#

 

इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :

जल के तीन नमूने लो एक- नदी का जल, दूसरा अनुपचारित वाहितमल जल तथा तीसरा वाहितमल उपचार संयत्र से निकला द्वितीयक बहि:स्राव; इन तीनों नमूनों पर 'अ' 'ब' 'स' के लेबल लगाओ। इस बारे में प्रयोगशाला कर्मचारी को पता नहीं है कि कौन सा क्या है? इन तीनों नमूनों 'अ' 'ब' 'स' का बीओडि का रिकार्ड किया गया जो क्रमश: 20 mg/ L, 8 mg/L तथा 400 mg/L निकाला। इन नमूनों में कौन सा सबसे अधिक प्रदूषित नमूना है? इस तथ्य को सामने रखते हुए कि नदी का जल अपेक्षाकृत अधिक स्वच्छ है। क्या आप सही लेबल का प्रयोग कर सकते हैं?  

https://brainly.in/question/14960524#

उस सूक्ष्मजीवी का नाम बताओ जिससे साइक्लोस्पोरिन-ए (प्रतिरक्षा निषेधात्मक औषधि) तथा स्टैटिन (रक्त कोलिस्ट्रॉल लघुकरण कारक) को प्राप्त किया जाता है।

https://brainly.in/question/14960652#

Answered by Anonymous
0

Answer:

(क) एकल कोशिका प्रोटीन (Single cell protein) (एससीपी) (SCP) :  

सूक्ष्म जीवों की वे कोशिकाएं जिन्हें भोजन व चारे के रूप में उपयोग किया जाता है ।

(ख) मृदा (Soil) :  

इसमें कई प्रकार के सूक्ष्म जीव पाए जाते हैं। ये सूक्ष्म जीव मृदा के कार्बनिक पदार्थ का अपघटन कर  मृदा की उर्वरता को बढ़ाने का काम करते हैं।  

Similar questions