Chemistry, asked by naumankhan4419, 9 months ago

निम्नलिखित में से प्रत्येक के दो-दो उपयोग बताइए-
(i) कास्टिक सोडा
(ii) सोडियम कार्बोनेट
(iii) बिना बुझा चूना

Answers

Answered by Dhruv4886
0

निम्नलिखित में से प्रत्येक के दो-दो उपयोग बताया गया है -  

(i) कास्टिक सोडा  -  

• बॉक्साइट का शोधन और पेट्रोलियम का शुद्धिकरण करने के लिए कास्टिक सोडा इस्तेमाल होता है।

• सूती कपड़े बनाने के लिए कपड़ा उद्योग में कास्टिक सोडा का इस्तेमाल होता है।

(ii) सोडियम कार्बोनेट –  

• कास्टिक सोडा के निर्माण के लिए सोडियम कार्बोनेट इस्तेमाल होता है।

• पानी के मृदुकरण के लिए सोडियम कार्बोनेट इस्तेमाल किया जाता है।

(iii) बिना बुझा चूना –  

• बिना बुझा चूना शर्करा के शुद्धिकरण के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

• सीमेंट बनाने के प्राथमिक पदार्थ के रूप में बिना बुझा चूना का इस्तेमाल होता है।

Similar questions