Chemistry, asked by lilabaipatil4201, 11 months ago

सोडियम क्लोराइड से प्रारंभ करके निम्नलिखित को आप किस प्रकार बनाएँगे?
(i) सोडियम धातु
(ii) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(iii) सोडियम परॉक्साइड
(iv) सोडियम कार्बोनेट

Answers

Answered by rambansi413
0

Answer:

oviviyviyvyivyiciviyvyivyiviyvihviuviyvuc8yv8yvy8viyviyvy8v8yviyv

Answered by Dhruv4886
0

सोडियम क्लोराइड से प्रारंभ करके निम्नलिखित को किस प्रकार बनाएँगे, वो बर्णन किया गया है -  

(i) सोडियम धातु  -  

• लोहा का कैथोड और ग्रेफाइट का एनोड द्वारा सोडियम क्लोराइड(NaCl) और कैल्शियम क्लोराइड(CaCl2) के मिश्रण का बैद्युत अपघटन करके सोडियम धातु प्राप्त किया जाता है। कैल्शियम क्लोराइड का उपयोग सोडियम क्लोराइड के गलनांक काम करने के लिए होता है।

• अभिक्रिया है-

NaCl <---------> Na+ + Cl –  

Na+ + e - -------> Na

Cl - ------> Cl + e –  

Cl + Cl -----> Cl2 (g)

(ii) सोडियम हाइड्रॉक्साइड –  

• मरकरी(Hg) कैथोड और कार्बन(C ) एनोड द्वारा नेलसन सेल में सोडियम क्लोराइड का जलीय विलयन द्वारा सोडियम हाइड्रॉक्साइड बनाया जाता है।

• अभिक्रिया है –  

NaCl <---------> Na+ + Cl –  

H2O <---------> H+ + OH –  

Na+ + OH - -------> NaOH

(iii) सोडियम परॉक्साइड –  

• CO2 मुक्त बायु की अधिकता में सोडियम को गरम करने पर सोडियम पेरॉक्सीड बनता है।

• अभिक्रिया है –  

2Na + O2 --------> Na2O2  

(iv) सोडियम कार्बोनेट –  

• सोल्बे प्रक्रम द्वारा सोडियम कार्बोनेट बनाया जा सकता है।

• अमोनियायूक्त लबन के द्रबन में CO2 प्रबाहित करने पर सोडियम कार्बोनेट प्राप्त होता है।

• अभिक्रिया है –  

NaCl + NH3 + CO2 + H2O ------> NaHCO3 + NH4Cl

2NaHCO3 -----------> Na2CO3 + CO2 + H2O

Similar questions