निम्नलिखित मुद्दो के आधार पर कहानी लिखिए : एक कुत्ता --- मुहँ मे रोटी का टुकड़ा --- नदी पर पुल --- पानी मे छाया --- कृत्ते का भौंकना --- लालच का फल ।
Answers
Answer:
एक कहानी
एक समय की बात है एक गांव में एक कुत्ता रहता था । जोकि खाने की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता था । एक दिन उसे जोर की भूख लगी । वह खाने की तलाश में एक भोज के घर की तरफ टहल रहा था । तभी उसने एक रोटी का टुकड़ा देखा । वह उस टुकड़े को मुंह में उठाकर वहां से चला । उसने सोचा कि इस रोटी के टुकड़े को कहीं दूर जाता था । जहां पर अगर किसी और कुत्ते ने मुझे देख लिया । तो वह इस रोटी के टुकड़े पर झपट पड़ेगा । इसलिए अब आप उसे रोटी के टुकड़े को मुंह में दबाकर कहीं दूर जाने लगा । रास्ते में एक नदी था नदी पर पुल बना था पुल पर जा रहा था । उसने अपनी परछाई पानी में देखा । उसने सोचा कि यह कोई कुत्ता मुंह में रोटी दावा है मेरे जैसा ही खड़ा है । वाह सोचा कि वह कुत्ता कमजोर है और मैं उससे रोटी का टुकड़ा झपट लूंगा । जिससे मेरे पास दो रोटियां हो जाएगी और मेरा पेट आसानी से भर जाएगा । कुत्ते ने जैसे ही भावना स्टार्ट किया । वैसे ही उसके मुंह से रोटी का टुकड़ा पानी में गिर गया , और बहते बहते बहुत दूर चला गया । कुत्ते को उस दिन बुखार आना पड़ा ।
इसलिए हमें इस कहानी से या सीख मिलती है कि हमें जा का लालच नहीं करना चाहिए क्योंकि लालच का फल बुरा होता है।
Explanation:
Answer:
एक कहानी
एक समय की बात है एक गांव में एक कुत्ता रहता था । जोकि खाने की तलाश में इधर-उधर भटकता रहता था । एक दिन उसे जोर की भूख लगी । वह खाने की तलाश में एक भोज के घर की तरफ टहल रहा था । तभी उसने एक रोटी का टुकड़ा देखा । वह उस टुकड़े को मुंह में उठाकर वहां से चला । उसने सोचा कि इस रोटी के टुकड़े को कहीं दूर जाता था । जहां पर अगर किसी और कुत्ते ने मुझे देख लिया । तो वह इस रोटी के टुकड़े पर झपट पड़ेगा । इसलिए अब आप उसे रोटी के टुकड़े को मुंह में दबाकर कहीं दूर जाने लगा । रास्ते में एक नदी था नदी पर पुल बना था पुल पर जा रहा था । उसने अपनी परछाई पानी में देखा । उसने सोचा कि यह कोई कुत्ता मुंह में रोटी दावा है मेरे जैसा ही खड़ा है । वाह सोचा कि वह कुत्ता कमजोर है और मैं उससे रोटी का टुकड़ा झपट लूंगा । जिससे मेरे पास दो रोटियां हो जाएगी और मेरा पेट आसानी से भर जाएगा । कुत्ते ने जैसे ही भावना स्टार्ट किया । वैसे ही उसके मुंह से रोटी का टुकड़ा पानी में गिर गया , और बहते बहते बहुत दूर चला गया । कुत्ते को उस दिन बुखार आना पड़ा ।
इसलिए हमें इस कहानी से या सीख मिलती है कि हमें जा का लालच नहीं करना चाहिए क्योंकि लालच का फल बुरा होता है।
hope it helps you plz brainlist mark kr dena follow me for the correct answer
written by jatin