निम्नलिखीत मुददो के आधार पर लगभग ७० से ८0 शब्दों मे रोचक कहानी लिखकर
उसे उचित शीर्षक दीजिए :
एक गाँव ... छोटा बच्चा पेड़ पर गिलहरी... घायल होना... बच्चेदवारा देखभाल
करना ... चावल के पापड खाना माँ को बच्चेपर गर्व होना ... अलमारी
अलमारी ... ठीक होना
गिलहरी का पेड पर जाना
बच्चे का खुश होना ... सीख |
Answers
Answer:
रामपुर नाम का एक छोटा गांव था जो शहर से 100 किलोमीटर दूरी पर स्थित था । उस गांंव में कोई बड़ा विद्यालय नहीं था | विद्यालय शहर में स्थित था | चूंकि गांव की लड़कियां पढ़ने में बहुत होशियार थी। सभी पढ़ने जाती | रामपुर में पानी का बहुत अभाव था। गांव में बहुत दूरी पर एक तालाब था । गांव के लोग वहां से पानी लाया करते थे । चूंकि तालाब बहुत दूरी पर था,गांव की लड़कियों को पानी लाने में काफी समय लग जाता था । गरमियों में तालाब में पानी भी बहुत कम रहता जिससे सभी कष्ट पाते | इसी वजह से लड़कियाँँ भी अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह से ध्यान नहीं दे पाती थी। उनका समय घर के काम और पानी लाने मे निकल जाता | अतएव सभी लड़कियों ने जमा होकर इस समस्या पर चर्चा की । वे सभी गांव के बड़े बुजुर्गों के पास गई और उन्होंने अपनी समस्या और उसके निदान पर चर्चा की । लड़कियों ने उनको गांव के घरों के निकटवर्ती क्षेत्र में ही एक कुआं खोदने की बात कही। गांव वालों को यह बात पसंद आ गई और उन्होंने इस कार्य में उन लड़कियों की सहायता करने का निर्णय लिया । अंततः सभी गांव वालों ने मिलजुलकर कुआं खोदना शुरू किया । मिलजुल कर काम करने से उन्हें उनका लक्ष्य तुरंत ही प्राप्त हो गया । इससे गांव वालों की परेशानी दूर हो गई और लड़कियों को भी पढ़ाई के लिए पूरा समय मिलने लगा। सभी बहुत प्रसन्न हुए । लड़कियों की सूझबूझ से गांव की समस्या हल हो चुकी थी । कहानी का शीर्षक है-- '' सहयोग का फल ''
if I am wrong then please correct me
please