Hindi, asked by ganeshpetlawad222, 2 months ago

निम्नलिखित पंक्तियो की संदर्भ, प्रसंग सहित व्याख्या लिखिए:- मैया, कबहि बढ़ेगी चोटी? किती बार मोहि दूध पियत भई, यह अजहुँ है छोटी। तू तो कहति बल की बनी ज्यो, हवे लंबी-मोटी। काढ़त - गुहत हव्वात जेहे, नागिनी सी भुई लोटी।।​

Answers

Answered by manishasolanki2596
4

Explanation:

भावार्थ :-- (श्यामसुन्दर कहते हैं-) `मैया ! मेरी चोटी कब बढ़ेगी ? मुझे दूध पीते कितनी देर हो गयी पर यह तो अब भी छोटी ही है । तू जो यह कहती है कि दाऊ भैया की चोटी के समान यह भी लम्बी और मोटी हो जायगी और कंघी करते, गूँथते तथा स्नान कराते समय सर्पिणी के समान भूमि तक लोटने (लटकने) लगेगी (वह तेरी बात ठीक नहीं जान पड़ती)।

best of luck

Similar questions