Hindi, asked by StarTbia, 1 year ago

(४).निम्नलिखित पंक्तियों से प्राप्त जीवनमूल्य लिखिए
आपको महसूस .............. भीतर दिखो
कोई ऐसी शक्ल .............. मुझे अक्सर दिखो

Answers

Answered by shailajavyas
41
निम्नलिखित पंक्तियों से प्राप्त जीवनमूल्य लिखिए
"आपको महसूस .............. भीतर दिखो " -----अपनी रचना 'गजल' के अंतर्गत रचनाकार {माणिक वर्मा} ने इन पंक्तियों में मानवमात्र के प्रति संवेदना की एवं सहृदयता जैसे मानवमूल्यों की बात कही है | वे कहते है कि जिस प्रकार मोमबत्ती का धागा उसके भीतर जलता है उसी प्रकार हमें भी प्रत्येक मनुष्य की अंतर्मन की पीड़ा समझकर उसे दूर करने का यथासंभव प्रयास करना चाहिए | अर्थात हमें पीड़ित के प्रति सहानुभूति रखनी चाहिए |  
"कोई ऐसी शक्ल .............. मुझे अक्सर दिखो"
इन 
पंक्तियों में गज़लकार "माणिक वर्मा" ने  दर्शाया है कि मानवमात्र उस परमात्मा का अंंश है | अतएव हे ईश्वर मुझे ऐसे दिव्य उदार दृष्टिकोण प्राप्त हो की मैं हर किसी में तुम्हें देख सकूं | अर्थात हमारा नजरिया उदार हो | उदारता  भी मानवीय गुण और जीवनमूल्य है | इसी  गुण के द्वारा  हम मानवतावादी  मूल्यों से  सज्जित रहते  है और परस्पर जुड़े रहते है |
Similar questions