Math, asked by PragyaTbia, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न 7 से 10 तक के अनुक्रमों में प्रत्येक का वांछित पद ज्ञात कीजिए, जिनका n वाँ पर दिया गया है : a^n = \dfrac{n(n-2)}{n+3} ;\, a_{20}

Answers

Answered by Swarnimkumar22
2

\bold{\huge{\underline{Answer-}}}

महत्वपूर्ण तथ्य ☞

1. समान्तर श्रेढी को संक्षेप में स० श्रे० ( A . P . ) लिखा जाता है ।

2. समान्तर श्रेढी के प्रथम पद को a , सार्वअन्तर को d तथा n वें पद को T , से प्रदर्शित किया जाता है ।

3. समान्तर श्रेढी के किसी भी पद में से उसका पूर्व पद घटाकर सार्वअन्तर ज्ञात किया जा सकता है

अर्थात समान्तर श्रेढी के किन्हीं दो क्रमागत पदों का अन्तर सदैव अचर होता है ।

प्रत्येक श्रेढी के कम - से - कम तीन पद अवश्य लिखने होते है

\bold{\huge{\underline{Solution-}}}

दिए गए अनुक्रम का n वाँ पद

 \bf \: a_n =  \frac{n(n - 2)}{n + 3}

n = 20 रखने पर

 \bf \: a_{20} =  \frac{20(20 - 2)}{20 + 3}  \\  \\  \implies \bf \:  \frac{20 \times 18}{23}  \\  \\  \implies \bf \:  \frac{360}{23}

Similar questions