निम्नलिखित प्रश्नों के निश्चित उत्तर दीजिए—
1. व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीकरण कब हुआ ?
2. सन् 1969 में भारत सरकार द्वारा 19/14 बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया था ।
3. भारत में राष्ट्रीयकृत बैंकों की संख्या कितनी है ?
4. राष्ट्रीयकृत बैंकों में बचत खातों पर देय वार्षिक ब्याज दर 3.5% / 6.0% है।
5. अप्रैल, 1980 में कितने व्यापारिक बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया ?
Answers
Explanation:
1. बैंक राष्ट्रीयकरण के साथ ही भारतवर्ष की सामाजिक तथा आर्थिक विकास की दिशा उन्नत करने वाले एक नए पर्व की शुरूआत हुई है। १९ जुलाई १९६९ को देश के ५० करोड़ रुपये से अधिक जमा राशि वाले प्रमुख चौदह अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के राष्ट्रीयकरण के साथ ही इस नए विकास पर्व का श्रीगणेश हुआ।
2. 19 जुलाई, 1969 को एक अध्यादेश जारी करके सरकार ने देश के 14 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया. जिस आर्डिनेंस के ज़रिये ऐसा किया गया वह 'बैंकिंग कम्पनीज आर्डिनेंस' कहलाया. बाद में इसी नाम से विधेयक भी पारित हुआ और कानून बन गया. यह इंदिरा की पहली जीत थी |
3. वर्तमान में भारत में 27 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं, जिनमें से 19 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं और 6 एसबीआई और उसके सहयोगी बैंक हैं, और बाकी दो आईडीबीआई बैंक और भारतीय महिला बैंक हैं। भारत में कुल 93 वाणिज्यिक बैंक हैं।
4. बैंक में बचत खाता होना होना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह इमरजेंसी फंड के रूप में काम करता है. इसमें से जब जरूरत हो पैसे निकाले जा सकते हें. लेकिन यह पैसे अगर एफडी, एनएससी जैसी योजनाओं में डाल दें तो एक तय समय के लिए इन्हें नहीं निकाला जा सकता है |
5. इसी तरह 15 अप्रैल सन 1980 को निजी क्षेत्र के छ: और बैंक राष्ट्रीयकृत किये गये। इन सभी बीस बैंकों की शाखायें देशभर में फैली हैं। वर्तमान में कुल १९ राष्ट्रीयकृत बैंक हैं।
Hope It Helps U
1. बैंक राष्ट्रीयकरण के साथ ही भारतवर्ष की सामाजिक तथा आर्थिक विकास की दिशा उन्नत करने वाले एक नए पर्व की शुरूआत हुई है। १९ जुलाई १९६९ को देश के ५० करोड़ रुपये से अधिक जमा राशि वाले प्रमुख चौदह अनुसूचित वाणिज्यिक बैंकों के राष्ट्रीयकरण के साथ ही इस नए विकास पर्व का श्रीगणेश हुआ।
2. 19 जुलाई, 1969 को एक अध्यादेश जारी करके सरकार ने देश के 14 बड़े निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण कर दिया. जिस आर्डिनेंस के ज़रिये ऐसा किया गया वह 'बैंकिंग कम्पनीज आर्डिनेंस' कहलाया. बाद में इसी नाम से विधेयक भी पारित हुआ और कानून बन गया. यह इंदिरा की पहली जीत थी |
3. वर्तमान में भारत में 27 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक हैं, जिनमें से 19 राष्ट्रीयकृत बैंक हैं और 6 एसबीआई और उसके सहयोगी बैंक हैं, और बाकी दो आईडीबीआई बैंक और भारतीय महिला बैंक हैं। भारत में कुल 93 वाणिज्यिक बैंक हैं।
4. बैंक में बचत खाता होना होना इसलिए जरूरी है क्योंकि यह इमरजेंसी फंड के रूप में काम करता है. इसमें से जब जरूरत हो पैसे निकाले जा सकते हें. लेकिन यह पैसे अगर एफडी, एनएससी जैसी योजनाओं में डाल दें तो एक तय समय के लिए इन्हें नहीं निकाला जा सकता है |
5. इसी तरह 15 अप्रैल सन 1980 को निजी क्षेत्र के छ: और बैंक राष्ट्रीयकृत किये गये। इन सभी बीस बैंकों की शाखायें देशभर में फैली हैं। वर्तमान में कुल १९ राष्ट्रीयकृत बैंक हैं।
Hope It Helps U