Hindi, asked by anshikay, 10 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों के संक्षिप्त उत्तर दीजिए-
(क) अनुस्वार क्या है?
(ख) अनुस्वार किन वर्गों का प्रतिनिधित्व करता है?
(ग) अनुस्वार कहाँ पर पंचम वर्गों में परिवर्तित नहीं होता?

pls answer these questions...i will follow you​

Answers

Answered by dshkkooner1122
2

1)

अनुस्वार स्वर के बाद आने वाला व्यंजन है। इसकी ध्वनि नाक से निकलती है। हिंदी भाषा में बिंदु अनुस्वार (ं) का प्रयोग विभिन्न जगहों पर होता है। ... जिन शब्दों में अनुस्वार के बाद य, र, ल, व, ह आये तो वहाँ अनुस्वार अपने मूल रूप में ही रहता है।

2)

अनुस्वार का प्रयोग पंचम वर्ण ( ङ्, ञ़्, ण्, न्, म् ) के लिए किया जाता है। नियम - अनुस्वार के चिह्न के प्रयोग के बाद आने वाला वर्ण 'क' वर्ग, 'च' वर्ग, 'ट' वर्ग, 'त' वर्ग और 'प' वर्ग में से जिस वर्ग से संबंधित होता है अनुस्वार उसी वर्ग के पंचम-वर्ण के लिए प्रयुक्त होता है।

3)

अनुस्वार के चिह्न के प्रयोग के बाद आने वाला वर्ण 'क' वर्ग, 'च' वर्ग, 'ट' वर्ग, 'त' वर्ग और 'प' वर्ग में से जिस वर्ग से संबंधित होता है अनुस्वार उसी वर्ग के पंचम-वर्ण के लिए प्रयुक्त होता है। यदि पंचमाक्षर के बाद किसी अन्य वर्ग का कोई वर्ण आए तो पंचमाक्षर अनुस्वार के रूप में परिवर्तित नहीं होगा।

Similar questions