निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −
हमारी सभ्यता धूल से क्यों बचना चाहती है?
Answers
Answered by
16
उत्तर :
हमारी सभ्यता (आधुनिक युग का अभिजात वर्ग) धूल से इसलिए बचना चाहता है ताकि उसकी दिखावे की चमक दमक फीकी न पड़ जाए। यह लोग अपने बच्चों को धूल- मिट्टी में खेलने से मना करते हैं। वे धूल से सने हुए शिशु को इसलिए नहीं उठाते कि कहीं उनके कपड़े गंदे न हो जाएं।
**‘धूल’ डॉ रामविलास शर्मा द्वारा रचित एक ललित निबंध है। इसमें लेखक ने धूल की उपयोगिता, महिमा, महत्व का वर्णन किया है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
हमारी सभ्यता (आधुनिक युग का अभिजात वर्ग) धूल से इसलिए बचना चाहता है ताकि उसकी दिखावे की चमक दमक फीकी न पड़ जाए। यह लोग अपने बच्चों को धूल- मिट्टी में खेलने से मना करते हैं। वे धूल से सने हुए शिशु को इसलिए नहीं उठाते कि कहीं उनके कपड़े गंदे न हो जाएं।
**‘धूल’ डॉ रामविलास शर्मा द्वारा रचित एक ललित निबंध है। इसमें लेखक ने धूल की उपयोगिता, महिमा, महत्व का वर्णन किया है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
3
Explanation:
हमारी सभ्यता को सूचियों का शहद सौंदर्य अच्छा नहीं लगता है उसके जीवन में बनावट ई पन की भरमार है वह धूल से बचने के लिए आसमान में अपना घर बनाना चाहती है उसे अपनी बनावट की सुंदरता के प्रति खतरा अनुभव होता है इसलिए वह धूल से बचना चाहती है
Similar questions