निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (25-30 शब्दों में) लिखिए −
वाद्ययंत्रों पर की गई खोजों से रामन् ने कौन-सी भ्रांति तोड़ने की कोशिश की?
Answers
Answered by
10
उत्तर :
वाद्ययंत्रों की ध्वनियों पर किए जा रहे अपने शोध कार्यों में रामन् ने वायलिन , पियानो ,चैलो जैसी विदेशी वाद्य यंत्रों के साथ ही वीणा ,तानपुरा ,मृदंगम जैसे देशी वाद्य यंत्रों पर भी काम किया था। उन्होंने वैज्ञानिक सिद्धांतों के आधार पर पश्चिमी देशों की इस भ्रांति को भी तोड़ने की कोशिश की थी कि भारतीय वाद्य यंत्र विदेशी वाद्य यंत्रों की तुलना में तुच्छ है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
वाद्ययंत्रों की ध्वनियों पर किए जा रहे अपने शोध कार्यों में रामन् ने वायलिन , पियानो ,चैलो जैसी विदेशी वाद्य यंत्रों के साथ ही वीणा ,तानपुरा ,मृदंगम जैसे देशी वाद्य यंत्रों पर भी काम किया था। उन्होंने वैज्ञानिक सिद्धांतों के आधार पर पश्चिमी देशों की इस भ्रांति को भी तोड़ने की कोशिश की थी कि भारतीय वाद्य यंत्र विदेशी वाद्य यंत्रों की तुलना में तुच्छ है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
5
लोगों का मानना था कि भारतीय वाद्ययंत्र पश्चिमी वाद्ययंत्र की तुलना में अच्छे नहीं होते हैं। रामन ने अपनी खोजों से इस भ्रांति को तोड़ने की कोशिश की।
Similar questions