निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −
'हीरा वही घन चोट न टूटे' −का संदर्भ पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
Answers
Answered by
24
उत्तर :
लेखक का विचार है कि धूल में लिपटा किसान आज भी आधुनिक समाज की उपेक्षा का पात्र है। किसान सबकी उपेक्षा सहकर भी अपनी मिट्टी से प्यार करता है और अपने कठिन परिश्रम से अनाज पैदा करता है उसके हाथ, पैर, मुंह आदि पर छाई हुई धूल उसके कठिन परिश्रमी होने का सबूत है। किसान एक ऐसा हीरा है, जो धूल भरा है। हीरा अपने कठोरता के लिए जाना जाता है, जो हथौड़े की चोट से भी नहीं टूटता । इसी प्रकार से भारतीय किसान भी कठोर मेहनत और परिश्रम से नहीं घबराता है इसलिए वह अटूट है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
लेखक का विचार है कि धूल में लिपटा किसान आज भी आधुनिक समाज की उपेक्षा का पात्र है। किसान सबकी उपेक्षा सहकर भी अपनी मिट्टी से प्यार करता है और अपने कठिन परिश्रम से अनाज पैदा करता है उसके हाथ, पैर, मुंह आदि पर छाई हुई धूल उसके कठिन परिश्रमी होने का सबूत है। किसान एक ऐसा हीरा है, जो धूल भरा है। हीरा अपने कठोरता के लिए जाना जाता है, जो हथौड़े की चोट से भी नहीं टूटता । इसी प्रकार से भारतीय किसान भी कठोर मेहनत और परिश्रम से नहीं घबराता है इसलिए वह अटूट है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
0
Answer:
hira wahi ghanchot na tute
Explanation:
isse Lekhak kehna chahta hai hai gramin log hire hote hi or sheri log kaanch ke asmaan hote hai
Similar questions