निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए −
चढ़ाई के समय एवरेस्ट की चोटी की स्थिति कैसी थी?
Answers
Answered by
168
उत्तर :
चढ़ाई के समय एवरेस्ट की चोटी पर ठंडी तेज हवाएं चल रही थी । इन तेज़ हवाओं के कारण भुरभुरी ब़र्फ के कारण वातावरण में चारों ओर उड़ रहे थे। इससे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था । वह आगे की चढ़ाई शेष नहीं थी। एकदम सीधी ढलान नीचे जा रही थी ।चोटी पर इतनी भी जगह नहीं थी कि वहां एक साथ दो व्यक्ति खड़े हो सकते। चोटी के चारों और हज़ारों मीटर लंबी सीधी ढलान थी ।उन्होंने वहां की बर्फ की खुदाई करके अपने लिए खड़े रहने का सुरक्षित स्थान बनाया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
चढ़ाई के समय एवरेस्ट की चोटी पर ठंडी तेज हवाएं चल रही थी । इन तेज़ हवाओं के कारण भुरभुरी ब़र्फ के कारण वातावरण में चारों ओर उड़ रहे थे। इससे कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था । वह आगे की चढ़ाई शेष नहीं थी। एकदम सीधी ढलान नीचे जा रही थी ।चोटी पर इतनी भी जगह नहीं थी कि वहां एक साथ दो व्यक्ति खड़े हो सकते। चोटी के चारों और हज़ारों मीटर लंबी सीधी ढलान थी ।उन्होंने वहां की बर्फ की खुदाई करके अपने लिए खड़े रहने का सुरक्षित स्थान बनाया।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
49
जब बचेंद्री पाल एवरेस्ट की चोटी पर पहुँची तो वहाँ चारों ओर तेज़ हवा के कारण बर्फ़ उड़ रही थी। बर्फ़ इतनी अधिक थी कि सामने कुछ नहीं दिखाई दे रहा था। पर्वत की शंकु चोटी इतनी तंग थी कि दो आदमी वहाँ एक साथ खड़े नहीं हो सकते थे। नीचे हजारों मीटर तक ढलान ही ढलान थी। अतः वहाँ अपने आपको स्थिर खड़ा करना बहुत कठिन था। उन्होंने बर्फ के फावड़े से बर्फ़ तोड़कर अपने टिकने योग्य स्थान बनाया।
Similar questions