निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −
अग्रिम दल का नेतृत्व कौन कर रहा था?
nimnalikhit prashn kaa uttar ek-do pnktiyon men deejie −
agrim dal kaa netritv kaun kar rahaa thaa?
बचेंद्री पाल
Answers
अग्रिम दल का नेतृत्व कौन कर रहा था?
► अग्रिम दल का नेतृत्व अभियान दल के उपनेता प्रेमचंद कर रहे थे। ‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ में बचेंद्री पाल के अभियान दल का में अग्रिम दल का नेतृत्व अभियान दल के उपनेता प्रेमचंद ने किया था। प्रेमचंद ने अभियान दल को खंबू हिमपात की स्थिति की जानकारी दी और यह कहा कि कैंप -1 के ऊपर का रास्ता साफ कर दिया गया है और फल बनाकर रस्सियां बांधकर तथा डंडियों से रास्ता को चिन्हित कर सभी संभावित कठिनाइयों का अवलोकन कर लिया गया है। उन्होंने अभियान दल को अन्य कई स्थितियों से अवगत कराया उन्होंने यह भी ध्यान दिलाया कि ग्लेशियर बर्फ नदी है, जिसमें बर्फ का गिरना निरंतर जारी है।
≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡
‘एवरेस्ट मेरी शिखर यात्रा’ पाठ से संबंधित कुछ अन्य प्रश्न—▼
तेनजिंग ने लेखिका की तारीफ़ में क्या कहा?
https://brainly.in/question/11755055
═══════════════════════════════════════════
लेखिका को किसके साथ चढ़ाई करनी थी?
https://brainly.in/question/12489172
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Premchandra be Kiya tha
Explanation:
Don't forget to smile....