Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −
किसी व्यक्ति की पोशाक को देखकर हमें क्या पता चलता है?


jas67: status

Answers

Answered by nikitasingh79
31
उत्तर :
किसी व्यक्ति की पोशाक या वस्त्र को देखकर हमें पता चलता है कि उस व्यक्ति का समाज में क्या स्थान है और वह किस वर्ग से संबंधित है।

यदि कोई व्यक्ति व्यक्ति अच्छी महंगी और चमकदार पोशाक या वस्त्र पहनता है तो अमीर और उच्च वर्ग का माना जाता है। मामूली से वस्त्र पहनने वाले अथवा फटेहाल व्यक्ति निम्न वर्ग का और गरीब माना जाता है। इस प्रकार पोशाकों के आधार पर मनुष्य के स्तर और आर्थिक दशा का अनुमान लगाकर उसे विभिन्न वर्गों में बांटा जाता है।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by BrainlyQueen01
28
नमस्कार मित्र!

आपका उत्तर कुछ इस प्रकार है :-
___________________

सवाल: किसी व्यक्ति की पोशाक को देखकर हमें क्या पता चलता है?

उत्तर :-

किसी व्यक्ति की पोशाक को देखकर हमें अंदाजा लगा सकते हैं कि व्यक्ति कैसे खानदान , कैसे समाज से है समाज में उसका क्या दर्जा है व्यक्ति का पोशाक उसके चरित्र को दर्शाता है |

आज के समाज में व्यक्ति को उसके पोशाक से पहचाना जाता है | किसी व्यक्ति की पोशाक को देखकर हमें समाज में उसका दर्जा और अधिकार का पता चलता है तथा उसकी अमीरी-गरीबी श्रेणी का पता चलता है। पोशाक का एक मनुष्य के जीवन में बहुत महत्व होता है आज पोशाक केवल बदन ढकने का एक साधन ही नहीं बल्कि पोशाक समाज में उस व्यक्ति का दर्जा निश्चित करती है |
_________________________
_________________________

प्रश्न पूछने के लिए धन्यवाद!!

☺☺☺☺

akhlaka: Nice answer sissy....
nobita13: kuch nhi pta chlta
nobita13: its just chlothes
nobita13: isse ye kabhi nhi pta chlta un kapdo ke ander kya h
nobita13: kaisa insan h
BrainlyQueen01: thnx akhlaka
akhlaka: mч plєαѕurє ѕíѕч...
Similar questions