Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर एक-दो पंक्तियों में दीजिए −
कैंप-चार कहाँ और कब लगाया गया?

Answers

Answered by nikitasingh79
32
उत्तर :
कैंप ४ साउथ कोल में २९ अप्रैल १९८४ को ७९००(सात हजार नौ सौ )  मीटर की ऊंचाई पर लगाया गया था।

साउथ कोल पृथ्वी पर बहुत अधिक कठोर स्थानों में से एक है। इसी कारण यह प्रसिद्ध है। साउथ कोल लेखिका और उसके दल के लिए एक बेस कैंप था ।अन्य कैंप की अपेक्षा इस कैंप में अधिक सुरक्षा और आराम उपलब्ध था। यहां ठंड बहुत अधिक थी। जमी हुई ब़र्फ की सीधी तथा ढलान वाली चट्टाने बहुत अधिक कठोर और भुरभुरी थी। उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था कि जैसे शीशे की चादर बिछी हुई हो।

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by Rajindersingh1234
28
Here is your answer mate

CAMP 4 SOUTH KOL PE 7900 M PE LGAYA GYA THA.

MARK AS BRAINLIEST IF U LIKE
FOLLOW ME

Rajindersingh1234: I also study in 9th class
Similar questions