Hindi, asked by yjp3536, 5 months ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 30-40 शब्दों में लिखिए-
क) लेखिका के व्यक्तित्व का सही विकास कब हुआ?​

Answers

Answered by kartiksharma4490
1

Answer:

जब लेखिका की बड़ी बहन के की शादी हो गई तथा बड़े भाई पढ़ाई के लिए कोलकाता चले गए तब उनके व्यक्तित्व का विकास होना शुरू हो गया

Answered by farhanrizwi2005
1

Answer:

मानव सभ्यता पर औद्योगिक क्रांति की धमक अभी थमी भी नही कि एक नई तकनीकी क्रांति ने अपने आगे की घोषणा कर द है ’नैनो-तकनीक के समर्थक दावा करते हैं कि जब यह अपने पूरे वजूद से आएगी तो धरती का नामोनिशान मिट जाएगा और नैनो रोबोट की स्वनिर्मित फ़ौज पूरी तरह क्षत-विक्षत शव को पलक झपकते ही चुस्त-दुरुस्त इंसान मे तबदील कर देगी। दूसरी ओर नैनो-तकनीक की असीमित शक्ति से आंशकित इसके विरोधी इसे मिश्र के पिरामिन्ड़ो मे सोई ममियों से भी ज्यादा अभिशाप्त समझते हैं। इन दोनों अतिवादी धारणाओं के बीच इतना अवश्य कहा जा सकता हैं कि हम तकनीकी क्रांति के एक सर्वथा नए मुहाने पर आ पहुंचे हैं जहाँ उध्योग, चिकित्सा, दूर-संचार, परिवहन सहित हमारे जीवन में शामिल तमाम तकनीकी जटिलताएँ अपने पुराने अर्थ खो देंगी। इस अभूतपूर्व तकनीकी बदलाव के सामाजिक-सांस्कृतिक निहितार्थ कया होंगे, वह देखना सचमुच दिलचस्प होगा।

Similar questions