निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर लगभग 30 शब्दों में दें।
(i) प्रदूषण और प्रदूषकों में क्या भेद है?
(ii) वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोतों का वर्णन कीजिए।
(iii) भारत में नगरीय अपशिष्ट निपटान से जुड़ी प्रमुख समस्याओं का उल्लेख कीजिए।
(iv) मानव स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के क्या प्रभाव पड़ते हैं?
Answers
(i) प्रदूषण और प्रदूषकों में भेद :
प्रदूषण :
(1) प्रदूषण का अर्थ गंदा करना है।
(2) मानव के क्रियाकलापों से उत्कृष्ट उत्पादन से जो पदार्थ और ऊर्जा निर्मुक्त होती है, वह हानिकारक होती है, जो प्राकृतिक पर्यावरण में परिवर्तन करती है।
प्रदूषकों :
(1) पारितंत्र में उपस्थित प्राकृतिक संतुलन में कमी और प्रदूषण उत्पन्न करने वाली ऊर्जा या द्रव्य प्रदूषक कहलाता है।
(2) ये गैस , द्रव्य या ठोस तीनों रूप में हो सकते हैं।
(ii) वायु प्रदूषण के प्रमुख स्रोत निम्नलिखित है :
(1) मोटर वाहन: बड़े नगरों में वायु प्रदूषण का 50% से 60% सड़क पर चलने वाले वाहनों से होता है।
(2) उद्योग : उद्योगों से निकलने वाला धुआं वायु प्रदूषण का प्रमुख कारण है। जहरीली गैस, राख आदि वायुमंडल में मिल जाते हैं।
(3) शहरी कचरा : नगरों और महानगरों से प्रतिदिन लाखों तरफ सृष्टि अब कचरा निकलता है जिसके परिणाम स्वरूप प्रदूषण फैलता है।
(4) खदानों से निकली धूल : पत्थर की खान व अन्य खानों से भारी मात्रा में धूल निकल कर वायुमंडल में फैलकर वायु को प्रदूषित करती है।
(5) ताप बिजली घर : इनसे अत्यधिक धुआं और राख निकलती है। उदाहरण के लिए , 500 मेगावाट के ताप बिजली घर से प्रतिदिन धुएं के साथ-साथ 2,000 टन राख निकलती है।
(iii) भारत में नगरीय अपशिष्ट निपटान से जुड़ी प्रमुख समस्याओं का उल्लेख निम्न प्रकार से है :
(1) नगरों में ठोस अपशिष्ट के संग्रहण में असमर्थ आए गंभीर समस्या है।
(2) कूड़ा कचरा संग्रहण की सेवाओं की अपर्याप्त व्यवस्था जल को प्रदूषित करती है।
(3) नगर आधारित उद्योगों का अपशिष्ट जल और अनौपचारिक मल जल से उत्पन्न प्रदूषित जल नगरों में स्वास्थ्य की गंभीर समस्याएं पैदा करता है।
(4) मानव मल के सुरक्षित निपटान के लिए सीवर अथवा अन्य माध्यमों की कमी से वाहित मल के जल में प्रवाह से स्वास्थ संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती हैं।
(iv) मानव स्वास्थ्य पर वायु प्रदूषण के निम्नलिखित प्रभाव पड़ते हैं :
(1) गैसों के कारण धूम्र कोहरा छा जाता है। यह मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है।
(2) वायु प्रदूषण से सांस की बीमारियां हो जाती है।
(3) वायु प्रदूषण से फेफड़े, हृदय, स्नायु तंत्र तथा परिसंचरण के रोग होते हैं।
(4) इसके परिणाम स्वरूप सूर्य की पराबैंगनी किरणें पृथ्वी पर पहुंच जाती है जो मनुष्य की त्वचा पर प्रभाव डालती है।
(5) वायु प्रदूषण से वाष्पशील एवं विषैली गैस संबंधी समस्याएं उत्पन्न होती है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी अवश्य मदद करेगा।।।।
इस पाठ (भौगोलिक परिप्रेक्ष्य में चयनित कुछ मुद्दे एवं समस्याएँ) के सभी प्रश्न उत्तर :
https://brainly.in/question/15158529#
इस पाठ से संबंधित कुछ और प्रश्न :
नीचे दिए गए चार विकल्पों में से सही उत्तर चुनिए।
(i) निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रदूषित नदी कौन-सी है?
(क) ब्रह्मपुत्र (ग) यमुना
(ख) सतलुज (घ) गोदावरी
(ii) निम्नलिखित में से कौन-सा रोग जल जन्य है?
(क) नेत्रश्लेष्मला शोथ (ग) श्वसन संक्रमण
(ख) अतिसार (घ) श्वासनली शोथ
(iii) निम्नलिखित में से कौन-सा अम्ल वर्षा का एक कारण है?
(क) जल प्रदूषण (ग) शोर प्रदूषण
(ख) भूमि प्रदूषण (घ) वायु प्रदूषण
(iv) प्रतिकर्ष और अपकर्ष कारक उत्तरदायी है-
(क) प्रवास के लिए (ग) गंदी बस्तियाँ
(ख) भू-निम्नीकरण के लिए (घ) वायु प्रदूषण
https://brainly.in/question/15158830#
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लगभग 150 शब्दों में दें।
(i) भारत में जल प्रदूषण की प्रकृति का वर्णन कीजिए।
https://brainly.in/question/15158933#