निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए–
(i) जल-विभाजक का क्या कार्य है ? एक उदाहरण दीजिए ।
(ii) भारत में सबसे विशाल नदी द्रोणी कौन-सी है ?
(iii) सिंधु एवं गंगा नदियाँ कहाँ से निकलती हैं ?
(iv) गंगा की दो मुख्य धाराओं के नाम लिखिए । ये कहाँ पर एक-दूसरे से मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं ?
(v) लंबी धारा होने के बावजूद तिब्बत के क्षेत्रों में ब्रह्मपुत्र में कम गाद (सिल्ट) क्यों है ?
(vi) कौन-सी दो प्रायद्वीपीय नदियाँ गर्त से होकर बहती हैं ? समुद्र में प्रवेश करने के पहले वे किस प्रकार की आकृतियों का निर्माण करती हैं ?
(vii) नदियों तथा झीलों के कुछ आर्थिक महत्त्व को बताएँ ।
Answers
Answer:
(i) जल विभाजक का क्या कार्य है : दो अपवाह बेसिनों को अलग करना।
जल विभाजक दो अपवाह बेसिनों को अलग करने वाला पर्वत या कोई अन्य उच्च भाग है।
एक उदाहरण : हिमालय एक महत्वपूर्ण जल विभाजक है।
(ii) भारत में सबसे विशाल नदी द्रोणी गंगा नदी की द्रोणी है । इसकी लम्बाई 2500 किमी है ।
(iii) सिंधु नदी तिब्बत में मानसरोवर झील से निकलती है एवं गंगा नदी का उद्गम स्थल गंगोत्री नामक हिमानी है।
(iv) गंगा की दो मुख्य धाराओं के नाम अलकनंदा तथा भागीरथी हैं।
ये देवप्रयाग नामक स्थान पर एक-दूसरे से मिलकर गंगा नदी का निर्माण करती हैं।
(v) लंबी धारा होने के बावजूद तिब्बत के क्षेत्रों में ब्रह्मपुत्र में कम गाद (सिल्ट) है क्योंकि इस मार्ग में इसे वर्षा अथवा अन्य साधनों से कम जल प्राप्त होता है। कम जल के कारण इसकी अपरदन शक्ति कम होती है। इसी वजह से तिब्बत के क्षेत्रों में ब्रह्मपुत्र में गाद (सिल्ट) की मात्रा कम होती है।
(vi) नर्मदा तथा ताप्ती प्रायद्वीपीय नदियाँ गर्त से होकर बहती हैं।
समुद्र में प्रवेश करने के पहले वे ज्वारनदमुख(estuary) प्रकार की आकृतियों का निर्माण करती हैं।
(vii) नदियों तथा झीलों के कुछ आर्थिक महत्त्व निम्नलिखित है :
क)यह सिंचाई के लिए जल प्रदान करती हैं।
ख)ये नौका परिवहन का अच्छा साधन है।
ग)नदियों तथा झीलों से पीने योग्य जल प्राप्त होता है।
घ)झीलों में मछलियां पाली जाती है।
ड़)इनसे पर्यटन को बढ़ावा मिलता है।
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।।