Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में लिखिए
क)नवाब साहब की असुविधा और संकोच के क्या कारण रहे होंगे?’ लखनवी अंदाज’ पाठ के आधार पर उत्तर दीजिए।
ख) एक कहानी यह भी पाठ के आधार पर बताइए कि आजाद हिंद फौज के मुकदमे के सिलसिले में छात्र क्या कर रहे थे?
ग) ‘मानवीय करुणा की दिव्य चमक’ पाठ के आधार पर बताइए कि इतनी ममता, इतना अपनत्व, वाक्य द्वारा फादर की कैसी छवि उभरती है?
घ) बिस्मिल्लाह खान के व्यक्तित्व की कौन-कौन सी विशेषताओं ने आपको प्रभावित किया? पाठ के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)

Answers

Answered by nikitasingh79
23
क)नवाब साहब की असुविधाओं संकोच के निम्नलिखित कारण रहे होंगे

१.नवाब साहब के सामने तौलिये पर दो खीरे रखे हुए थे हो सकता है कि लेखक को वहां अचानक देखकर वे खीरे जैसी अपदार्थ वस्तु का शौक करते देखे जाने के कारण संकोच में हो।

२.नवाब साहब अकेले यात्रा करना चाहते होंगे अधिक किराया खर्च न करना पड़े इसलिए कुछ बचत करने के विचार से उन्होंने सेकण्ड क्लास का टिकट ले लिया होगा। आप उन्हें यह अच्छा नहीं लग रहा होगा कि शहर का कोई दूसरा सज्जन उन्हें इस प्रकार सेकंड क्लास में यात्रा करते हुए देखें।

ख) स्वाधीनता आंदोलन में देश का हर व्यक्ति अपना योगदान दे रहा था।इसी संबंध में आजाद हिंद फौज संबंधी मुकदमे पर सभी कॉलेजों, स्कूलों, दुकानों के लिए हड़ताल का आह्वान किया गया था। लोगों ने अपनी इच्छा से दुकानों की हड़ताल कर रखी थी। जो दुकानदार ऐसा नहीं कर रहे थे छात्रों को एक बड़ा दल दुकानों पर जाकर उनकी हड़ताल करवा रहा था।

ग) फादर के बारे में यह पता चलता है कि उनके हृदय में सभी के लिए प्यार और अपनापन कूट कूट कर भरा हुआ था। उनके दिल में अपने प्रत्येक प्रियजन के लिए बहुत प्यार उमड़ता रहता था। उनके मन में किसी के लिए कोई भेदभाव नहीं था। उनकी बांहें हर किसी को गले लगाने के लिए तत्पर रहती थी।
घ) उस्ताद बिस्मिल्लाह खान का पूरा जीवन ही प्रेरणादायक रहा है किंतु फिर भी उनकी सादगी, सच्चाई, प्राचीन संस्कृति को बनाए रखने की कोशिशे,अपनी कला को लगातार अभ्यास करते हुए निखारना व अपने से बड़ों का सदा सम्मान करना आदि विशेषताओं ने हमें मुख्य रूप से प्रभावित किया है।

ABHAYSTAR: Wow ! ma'am
Answered by kittu8747
2

Explanation:

may it helps u

it's my homework also

Attachments:
Similar questions