प्रस्तुत गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए
हालदार साहब को पान वाले द्वारा एक देशभक्त का इस तरह मजाक उड़ाया जाना अच्छा नहीं लगा। मुड़ कर देखा तो आवाक रह गए……………………………..हालदार साहब जीप में बैठ कर चले गए।
(नेताजी का चश्मा- क्षितिज)
क)प्रस्तुत गद्यांश में देशभक्त किसे कहा गया है और क्यों?
ख)हालदार साहब किसे देख कर हैरान हो गए और क्यों?
ग)हालदार साहब को क्या बात अच्छी नहीं लगी?
(Class 10 Hindi A Sample Question Paper)
Answers
Answered by
24
क)प्रस्तुत गद्यांश में कैप्टन चश्मे वाले को देशभक्त कहा गया है क्योंकि वह रोज नेताजी की मूर्ति पर चश्मा लगा देता था। कैप्टन को नेताजी की बिना चश्मे की मूर्ति बहुत दुःख पहुंचाती थी इसलिए देशभक्ति की भावना हृदय में होने के कारण कैप्टन को देशभक्त कहा गया
ख) हालदार साहब कैप्टन को देखकर हैरान रह गए क्योंकि कैप्टन चश्मे वाला बहुत बुरा मरियल सा लंगड़ा आदमी था जो गली से निकल कर बंद दुकान के सारे अपना बांस टिका रहा था क्योंकि उसकी स्वयं की दुकान नहीं थी।
ग) हालदार साहब को पानवाले द्वारा देशभर कैप्टन चश्मेवाले का मज़ाक उड़ाया जाना अच्छा नहीं लगा।
ख) हालदार साहब कैप्टन को देखकर हैरान रह गए क्योंकि कैप्टन चश्मे वाला बहुत बुरा मरियल सा लंगड़ा आदमी था जो गली से निकल कर बंद दुकान के सारे अपना बांस टिका रहा था क्योंकि उसकी स्वयं की दुकान नहीं थी।
ग) हालदार साहब को पानवाले द्वारा देशभर कैप्टन चश्मेवाले का मज़ाक उड़ाया जाना अच्छा नहीं लगा।
Answered by
9
Namaste !
क) प्रस्तुत गद्यांश में कैप्टन चश्मे वाले को देशभक्त कहा गया है| हालदार साहब ने चश्मे वाले को देशभक्त इसलिए कहा क्योंकि कैप्टन रोज बिना चश्मेवाली नेताजी की मूर्ति पर चश्मा लगाता था| नेताजी की मूर्ती जब बनी थी तब उस मूर्ती का मूर्तिकार चश्मा लगाना भूल गया | तो मूर्ति पर चश्मा लगाने का काम कैप्टन ने ले लिया।
ख) जब हालदार साहब को कैप्टन की देशभक्ति का परिचय मिला, तब हालदार साहब के मन में कैप्टन की एक अलग ही छवि बन गई थी| हालदार साहब . ने सोचा की कैप्टन एक हट्टा कट्टा आदमी होगा और एक फौजी होगा | परंतु हकीकत में कैप्टन चश्मे वाला बहुत बूढ़ा ,मरियल और लंगड़ा था |
ग) हालदार साहब को पानवाले द्वारा कैप्टन की देशभक्ति का मज़ाक उड़ाना अच्छा नहीं लगा।
क) प्रस्तुत गद्यांश में कैप्टन चश्मे वाले को देशभक्त कहा गया है| हालदार साहब ने चश्मे वाले को देशभक्त इसलिए कहा क्योंकि कैप्टन रोज बिना चश्मेवाली नेताजी की मूर्ति पर चश्मा लगाता था| नेताजी की मूर्ती जब बनी थी तब उस मूर्ती का मूर्तिकार चश्मा लगाना भूल गया | तो मूर्ति पर चश्मा लगाने का काम कैप्टन ने ले लिया।
ख) जब हालदार साहब को कैप्टन की देशभक्ति का परिचय मिला, तब हालदार साहब के मन में कैप्टन की एक अलग ही छवि बन गई थी| हालदार साहब . ने सोचा की कैप्टन एक हट्टा कट्टा आदमी होगा और एक फौजी होगा | परंतु हकीकत में कैप्टन चश्मे वाला बहुत बूढ़ा ,मरियल और लंगड़ा था |
ग) हालदार साहब को पानवाले द्वारा कैप्टन की देशभक्ति का मज़ाक उड़ाना अच्छा नहीं लगा।
Similar questions